29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतकबीर नगर में DIG बस्ती ने आधुनिक कॉन्फ्रेंस हाल और मेस का फीता काटकर किए उद्घाटन

बस्ती रेंज के डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर और उनकी टीम के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों का उत्साह से निर्वहन करना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

संतकबीर नगर जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में DIG बस्ती दिनेश कुमार पी ने मॉडर्न सभागार कक्ष और मेस का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सारी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। एसपी संतकबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में हाइटेक सुविधाओं से युक्त सभागार कक्ष की स्थापना की गई है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए टॉप क्लास के पुलिस मेस के सौंदर्यीकरण व उपलब्ध सेवाओं का विस्तार करते हुए आटा गूथने की ऑटोमैटिक मशीन लगाई गई है। इससे पुलिसकर्मियों को समय पर भोजन उपलब्ध हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: बिजनौर में पुलिस अधिकारियों के तबादले, एसपी ने निरीक्षक और उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

DIG ने बेहतर कार्य के लिए SP संतकबीर नगर को दी शाबाशी

भोजन के दौरान एक साथ बैठकर आरामदायक तरीके से भोजन करने के लिए लगाई गई मेज व कुर्सियों भी काफी बेहतर है।बेहतर कार्य के लिए एसपी सत्यजीत गुप्ता व उनकी टीम को शाबासी भी दी। इस अवसर पर DIG ने कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है। उन्होंने इस अवसर पर जनपद में क्राइम कंट्रोल के लिए संतकबीर नगर पुलिस को शाबाशी भी दी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, सीओ खलीलाबाद अजीत चौहान, सीओ धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह, सीओ यातायात अजय सिंह, रजनीकान्त ओझा, पीआरओ दुर्गेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Story Loader