कुत्तों को बेहोश क्यों किया बताया जा रहा है कि एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। लुटेरों ने पहले एटीएम को गैस कटर मशीन की मदद से काटा और फिर नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर जाकर बैंक मैनेजर से संपर्क किया जिन्होंने पुलिस को एटीएम में पड़ी रकम की पुख्ता जानकारी दी। यह बैंक आबादी वाले क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के नजदीक है। पुलिस यह अंदाजा लगा कर चल रही है कि लुटेरों के पहुंचने पर आवारा कुत्तों के भौंकने पर लुटेरों ने उन्हें दवाई देकर बेहोश कर दिया। मोहाली की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस ने बैंक अधिकारी के बयानों पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। लुटेरे जल्दी पकड़े जाएंगे।
मोहाली में एटीएम लूट की तीसरी वारदात मोहाली में एटीएम लूट का यह पहला मामला नहीं है। पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान जिले के फेज-3ए में स्थित कामा होटल के पास पीएनबी बैंक में पांच लाख की लूट हुई थी। इसके अलावा चंडीगढ़ हाईवे पर दप्पर टोल प्लाजा के समीप शटर तोड़कर लुटेरे पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए थे। एटीएम लूट की यह तीसरी वारदात है। एटीएम में करीब 16 लाख रुपये कैश था। वहीं चंडीगढ़ में पड़ते किशनगढ़ में भी चोर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खोलकर 7.60 लाख लेकर फरार हो गए थे।