पंखों पर उर्दू में ‘सियालकोटी फ्लाइंग जिमी ग्रुप’ लिखा है घटना शनिवार की है। यह कबूतर संवेदनशील बमियाल सेक्टर की सीमा पर उड़ रहा था। कबूतर ने बार- बार चक्कर काटे तो बीएसएफ जवानों को शंका हुई। कबूतर को मारने के स्थान पर खोजकीचक गांव में पकड़ लिया। बीएसएफ के पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) हेमपुष्प शर्मा ने बताया कि जांच करने पर पाया गया कि यह पाकिस्तान की तरफ से आया था। कबूतर के पंखों पर उर्दू में ‘सियालकोटी फ्लाइंग जिमी ग्रुप’ लिखा है।
बुधवार को आया था गुब्बारा इस बीच पाकिस्तान की ओर से बुधवार रात करीब दस बजे आसमान में तीन चमकती चीजें सीमा सुरक्षा बल की टिंडा फारवर्ड पोस्ट की ओर आती दिखाई दीं। सीमा सुरक्षा बल जवानों ने फायरिंग कर उन्हें गिरा दिया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को लगा कि पाकिस्तान की ओर से अधंकार में ड्रोन उड़ाने की कोशिश की जा रही है। फायरिंग के बाद छानबीन में पाया गया कि किसी ने सीमा पार से लाइट लगे गुब्बारे उड़ाए हैं। इसके बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने वीरवार सुबह टिंडा पोस्ट के साथ सीमा पर सटे गांवों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
तीसरी बार भेजे गए लाइट लगे गुब्बारे एक महीने में यह तीसरी घटना है जब पाकिस्तान से गुब्बारे भारतीय सीमा में भेजे गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन लाइट लगे गुब्बारों और बार-बार सीमा पार से गुब्बारे भेजने की घटनाओं की जांच कर रही हैं। इस बीच शनिवार को कबूतर आने की घटना हो गई।