यह भी पढ़ें-
Lockdown में खर्च से बचने के लिए तय कर दी 12 साल की बेटी की शादी, बाद में पिता ने मांगी माफी उल्लेखनीय है कि कोरोना (
coronavirus ) महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी धार्मिक आयोजनों के साथ ही धार्मिक स्थलों पर 5 से ज्यादा लोग जुटने पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं, मस्जिदों में भी पांच से ज्यादा लोगों के नमाज पढ़ने पर रोक है। सरकार ने लोगों से घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। इसको लेकर संभल लोकसभा से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क जिला प्रशासन और योगी सरकार से खासे नाराज हैं। उन्होंने बीते शुक्रवार को मौलानाओं और मुस्लिम नेताओं के साथ जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह और एसपी यमुना प्रसाद मिलकर ईद पर मस्जिदों और ईदगाहों पर सामूहिक रूप से नमाज अदा करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
इस मामले में अब सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बेहद अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने धमकी देते हुए साफ-साफ कहा है कि मुस्लिमों को नमाज पढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने ईद-उल-जुहा से पहले लगने वाले पशु के बाजार पर प्रतिबंध को लेकर भी जिला प्रसासन पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा मुस्लिमों का एक बड़ा त्यौहार है। जब मुसलमान जानवर नहीं खरीदेंगे तो वह अपना त्योहार कैसे मनाएंगे। इसीलिए जिला प्रसासन को बाजार के खोलने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जब तक देश के सभी मुसलमान मस्जिदों में एक साथ नमाज नहीं अता करेंगे तब तक कोरोना वायरस की महामारी को देश से नहीं भगाया जा सकता है।