scriptSambhal Violence: ‘5 लाख क्यों, 5 करोड़…’, मुआवजे को लेकर केशव प्रसाद का तंज | Sambhal Violence Keshav Prasad Maurya taunt regarding compensation of 5 lakh | Patrika News
सम्भल

Sambhal Violence: ‘5 लाख क्यों, 5 करोड़…’, मुआवजे को लेकर केशव प्रसाद का तंज

Sambhal Violence: संभल हिंसा में मारे गए मृतकों को मुआवजा देने पर केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर हमदर्दी है तो 5 लाख नहीं 5 करोड़ दीजिए।

सम्भलDec 01, 2024 / 03:57 pm

Sanjana Singh

Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya

Sambhal Violence: संभल हिंसा के मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने पर सियासत गरमा गई है। एक तरफ समाजवादी पार्टी ने मुआवजे का एलान कर सरकार पर बड़े मुआवजे के लिए दबाव बनाने की कोशिश में लगी है। वहीं, भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुआवजे को लेकर सपा पर हमला बोला है।

‘हमदर्दी है तो 5 लाख क्यों 5 करोड़ दीजिए’

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पहले दंगे भड़काएंगे, फिर हत्याएं करवाएंगे, और आखिर में 5 लाख के मुआवजे का दिखावा करेंगे। सपा की राजनीति वही “सांप भी मरे, लाठी भी न टूटे” और सपा बगुला भगत बनी हुई है। अगर सच्ची हमदर्दी है, तो 5 लाख क्यों, 5 करोड़ दीजिए अखिलेश जी! लेकिन ये मुआवजा नहीं, मुस्लिम वोटों की मंडी में नई बोली लगाने और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का नया खेल है। संबल सहित यूपी में अब सिर्फ कमल ही कमल खिलेगा, दंगाई सियासत खत्म होगी।”
keshav prasad maurya
यह भी पढ़ें

संभल हिंसा पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, PM मोदी के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे पर उठाया सवाल

सपा ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा“सम्भल में हमारे जिन 5 बेकसूर लोगों की जान गई है। उनके परिवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा पार्टी से 5 -5 लाख रुपए देने की घोषणा की है और सरकार से मांग करते हैं 1-1 करोड़ रुपए मुआवजा दे।”
sambhal violence

Hindi News / Sambhal / Sambhal Violence: ‘5 लाख क्यों, 5 करोड़…’, मुआवजे को लेकर केशव प्रसाद का तंज

ट्रेंडिंग वीडियो