scriptSambhal News: संभल पुलिस ने यूट्यूबर को किया अरेस्ट, लोगों को उकसाने का है आरोप | Sambhal police arrested YouTuber | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: संभल पुलिस ने यूट्यूबर को किया अरेस्ट, लोगों को उकसाने का है आरोप

Sambhal News: उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने हिंसा के दौरान क्यूआर कोड के जरिए पीड़ित परिवारों के लिए धन इकट्ठा करने और लोगों को भड़काने वाले एक तथाकथित यूट्यूबर पत्रकार को गिरफ्तार किया है।

सम्भलDec 08, 2024 / 05:53 pm

Mohd Danish

Sambhal police arrested YouTuber

Sambhal News: संभल पुलिस ने यूट्यूबर को किया अरेस्ट..

Sambhal News Today: संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट गर्वी निवासी आसिम रजा जैदी को पुलिस ने जामा मस्जिद ढलान तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर धन उगाही कर रहा था और लोगों को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए भड़का रहा था।
यह भी पढ़ें

रामपुर पुलिस ने पकड़ा सागौन की लकड़ी का जखीरा, फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज

आरोपी ने खुद को राष्ट्रीय समाचार पत्र का पत्रकार बताया। पुलिस जांच में पता चला कि वह फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। संबंधित समाचार पत्र ने स्पष्ट किया कि आरोपी उनका कर्मचारी नहीं है। SP कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने किन-किन लोगों से धन लिया और किस-किस खाते में पैसे जमा किए। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल पुलिस ने यूट्यूबर को किया अरेस्ट, लोगों को उकसाने का है आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो