कमिटी के सदस्य ने क्या कहा ?
संभल हिंसा की जांच कर रही न्यायिक जांच कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एके जैन ने कहा कि जांच जारी रहेगी, दो महीने तक चलेगी। जांच के बाद कमिटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसमें सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
आयोग ने किया मस्जिद का जांच
कड़ी सुरक्षा के बीच, 3 सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य निरीक्षण के लिए शाही जामा मस्जिद में गए। आयोग ने सबसे पहले मस्जिद के बाहर बने कुए को देखा उसके बाद अंदर गए। मौके पर मौजूद अफसरों ने आयोग को ब्रीफ किया। सपा सांसद के क्षेत्र में गए आयोग के सदस्य
न्यायिक आयोग के सदस्य समाजवादी पार्टी के सांसद ज़िआ उर रहमान बर्क के क्षेत्र में भी गए। पुलिस का कहना है कि यहां की छतों से पुलिस पर पथराव किया गया। इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जांच के बाद सभी सदस्य PWD गेस्ट हाउस गए। यहां पर मुरादाबाद कमिश्नर, डीआईजी और संभल डीएम-एसपी से बातचीत चल रही है।