scriptSambhal News: संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक, सपा ने बीजेपी पर किया हमला | Sambhal district administration bans entry of outsiders till December 10 | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक, सपा ने बीजेपी पर किया हमला

Sambhal News: यूपी के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा (Sambhal Violence) के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक लगा दी है। तो वहीं समाजवादी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि संभल जाने से रोकने की घटना घोर निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक है।

सम्भलNov 30, 2024 / 11:05 am

Mohd Danish

Sambhal district administration bans entry of outsiders till December 10

Sambhal News: संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक

Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा (Sambhal Violence) के बाद क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। शुक्रवार की शाम इंटरनेट सेवा को चालु किया गया। वहीं संभल जिले में अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके तहत किसी भी दल के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। यह कदम इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए शनिवार को संभल का दौरा करने वाला था।
यह भी पढ़ें

यूपी में कड़ाके की सर्दी की आहट, इन जिलों में IMD ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

सपा का बीजेपी पर हमला

तो वहीं समाजवादी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘संभल में हुई हिंसा (Sambhal Violence) की जांच के लिए बनाए गए सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं के घरों पर सरकार द्वारा पुलिस तैनात कर उन्हें संभल जाने से रोकने की घटना घोर निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक है। भाजपा सरकार संभल हिंसा का सच छिपा रही है। सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति मिले।’

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक, सपा ने बीजेपी पर किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो