सम्भल

Sambhal: जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, डीआईजी, डीएम और एसपी ने सुरक्षा बल के साथ किया फ्लैग मार्च 

Sambhal: हिंसा के बाद शुक्रवार को जुम्मे की दूसरी नमाज अदा की जाएगी। नमाज अदायगी को लेकर संभल पुलिस-प्रशासन सतर्क है। गुरुवार की शाम मुरादाबाद रेंज के डीआईजी ने संभल डीएम और एसपी के साथ फ्लैग मार्च किया। आइये बताते हैं क्या है संभल का हाल ? 

सम्भलDec 05, 2024 / 09:44 pm

Nishant Kumar

Sambhal

Sambhal: हिंसा के बाद शुक्रवार को दूसरी बार जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी। सुरक्षा को लेकर संभल प्रशासन सतर्क हो गया है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी. ने संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ फ्लैग मार्च किया। 

सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च 

संभल में हिंसा के बाद संभल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। यहां हमेशा आरआरएफ, पीएसी और पुलिस बल की तैनाती रहती है। गुरुवार की शाम जुमे की नमाज से पहले संभल में शाही जामा मस्जिद के पास के इलाकों में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। 

मुरादाबाद रेंज डीआईजी ने क्या कहा ? 

जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा इंतजामों पर मुरादाबाद रेंज के डीआइजी मुनिराज जी ने कहा कि आज डीएम और एसपी के साथ आरएएफ और पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। पूरे संभल जिले में शांति है। एहतियात के तौर पर कुछ कंपनियां तैनात की गई हैं। पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है। कल संभल में बैरिकेडिंग और छत पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

शांति समिति की हुई बैठक 

मुरादाबाद रेंज के डीआइजी मुनिराज जी ने कहा कि जहां सीसीटीवी टूटे थे, वहां नए सीसीटीवी लगाए गए हैं। संभल में पीस कमेटी की बैठक पर उन्होंने कहा कि एसपी और डीएम द्वारा आज पीस कमेटी के सक्रिय सदस्यों की बैठक ली गई. उनसे शांति को बढ़ावा देने की अपील की गई। 
यह भी पढ़ें

संभल हिंसा के बाद कल अदा की जाएगी जुम्मे की नमाज, पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

संभल एसपी ने क्या कहा ?

संभल मामले पर संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि जिले में जो पहले शांति समिति थी उसे भंग करके जनपद के जो चुनिंदा लोग है जिनकी लोगों में पहुंच है। उन लोगों ने एक नई समिति बनाई है। जिसकी आज दोपहर 3 बजे है। वे जिले के कार्यकर्ताओं और मौलानाओं से बातचीत कर रहे हैं कि जिस तरह से पिछले शुक्रवार को नमाज पढ़ी गई थी, इस बार भी उसी तरह से नमाज पढ़ी जाए।

#sambhalviolence में अब तक

तलाश रहे थे एक बाघ, मिले दो, दोनों जंगल में हुए गुम

40 साल में पहली बार फूटी भीमगढ़ की बांयी तट मुख्य नहर

लालच में न आएं, साइबर फ्रॉड से सावधान रहें

औद्योगिक इकाईयों में हुआ 448 करोड़ का पूंजी निवेश

Sambhal Jama Masjid Case: एडवोकेट कमिश्नर की बिगड़ी तबियत, सर्वे रिपोर्ट में हो सकती है देर 

Sambhal: जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, डीआईजी, डीएम और एसपी ने सुरक्षा बल के साथ किया फ्लैग मार्च 

सीएम योगी के बयान पर गरमाई राजनीति, ओवैसी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने किया हमला 

सपा संसद डिंपल यादव ने संभल हिंसा में प्रदेश सरकार को बताया दोषी, कहा-जो रंग भरना चाहे… 

332.56 करोड़ खर्च कर पक्की की जाएंगी 40 साल पुरानी नहरें

संभल हिंसा के बाद कल अदा की जाएगी जुम्मे की नमाज, पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

Hindi News / Sambhal / Sambhal: जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, डीआईजी, डीएम और एसपी ने सुरक्षा बल के साथ किया फ्लैग मार्च 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.