scriptमोबाइल नहीं दिलाने पर 10वीं के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम | In Sambhal 10th class student committed suicide by hanging after not getting mobile phone | Patrika News
सम्भल

मोबाइल नहीं दिलाने पर 10वीं के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Sambhal News: यूपी के संभल में मोबाइल नहीं दिलाने पर 10वीं के छात्र ने फंदे से लटककर जान दे दी। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

सम्भलAug 04, 2024 / 08:12 pm

Mohd Danish

In Sambhal 10th class student committed suicide by hanging after not getting mobile phone

Sambhal News

Sambhal News In Hindi: संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव रिबाड़ा निवासी नरेश कुमार का 16 वर्षीय बेटा अनुज कुमार उर्फ छोटू प्रेमपाल सिंह इंटर कॉलेज सैंजना मुस्लिम में कक्षा 10 का छात्र था। रविवार सुबह अनुज ने मां उर्मिला देवी से मोबाइल दिलाने को कहा। मां ने कहा कि अभी वह कक्षा 10 में है, बाद में मोबाइल दिला देंगे।
जिसके बाद अनुज गुस्सा होकर पड़ोस में बैठक में जाकर बैठ गया। बड़ा भाई और मां उर्मिला अपने काम में ‌‌‌‌‌घर पर व्यस्त हो गए। अनुज ने बैठक में पढ़ने के बहाने पुस्तकों को खोल कर अपने पास में रख लिया। कहीं से रस्सी लाने के बाद छत के गार्डर में रस्सी बांध कर फंदे से लटक गया। कुछ देर बाद बड़ा भाई किशन बैठक में पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।
किशन कुमार ने चीखते-चिल्लाते हुए अनुज के गले में बंधी रस्सी को खोल कर अलग किया। मोहल्ले के लोग और परिजन अनुज को इलाज के लिए बबराला ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Hindi News / Sambhal / मोबाइल नहीं दिलाने पर 10वीं के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो