सम्भल

Sambhal News: मस्जिद में तेज लाउडस्पीकर बजाने में दो इमामों पर केस, पुलिस ने पहले भी दी थी वॉर्निंग

Sambhal News: यूपी के संभल में लाउडस्पीकर से तेज आवाज आने पर दो मस्जिद के इमामों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस बारे में पहले ही चेतावनी दी थी।

सम्भलJan 23, 2025 / 07:10 pm

Mohd Danish

Sambhal News: मस्जिद में तेज लाउडस्पीकर बजाने में दो इमामों पर केस..

Sambhal News Today: संभल के ईदगाह और कुरेशियान मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के मामले में पुलिस ने दो इमामों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरोगा संजय कुमार की ओर दर्ज कराए गए मामले में बताया कि 21 जनवरी को ईदगाह व कुरेशियान मस्जिद में मानक से अधिक तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था। इसको लेकर दोनों इमामों को पहले भी कई बार लाउड स्पीकर को कम आवाज में बजाने के लिए हिदायत दी गई थी।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग, बायां पैर टूटा, बोला- मैं जीना नहीं चाहता

तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का किया उल्लंघन

पहली घटना में 21 जनवरी 2025 को कलक्ट्रेट चौकी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार ने कुरेशियान मस्जिद के पास गश्त के दौरान पाया कि इमाम आले नवी मस्जिद के लाउडस्पीकर को अत्यधिक तेज आवाज में बजा रहे थे, जबकि पूर्व में उन्हें इसे कम आवाज में बजाने की कई बार हिदायत दी गई थी। दूसरी घटना ईदगाह मस्जिद की है, जहां इमाम रिहान निवासी शाहजहांपुर वर्तमान में ईदगाह मस्जिद, बहजोई में तैनात ने भी इसी तरह तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की हिदायत का उल्लंघन किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: मस्जिद में तेज लाउडस्पीकर बजाने में दो इमामों पर केस, पुलिस ने पहले भी दी थी वॉर्निंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.