यह भी पढ़ें-
BSF जवान की गोली लगने से मौत, सूचना मिलते ही घर पहुँचे मंत्री दरअसल, यह घटना रविवार की है। बताया जा रहा है कि भैंस अवैध रूप से किए जा रहे कटान से बचकर छुरी देख भागी थी। भैंस काटने वाले ने भी काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन जब भैंस कोतवाली में घुस गई तो वह भी डर के मारे वापस लौट गया। कोतवाली में घुसते ही भैंस ने जमकर उत्पात मचाया। कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मी भागते नजर आए।
इसी बीच बाइक लेकर कोतवाली पहुंचे एक दरोगा को भैंस ने सींगों पर उठाकर पटक दिया। बड़ी मुश्किल से अन्य पुलिसकर्मियों ने दरोगा को भैंस से जैसे-तैसे बचाया गया। इस दौरान भैंस ने पुलिस की मौजूदगी में कोतवाली में खड़े वाहनों को सींगों से पलटना शुरू कर दिया। भैंस ने एक के बाद दर्जनभर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
भैंस के तेवर देख पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए कार्यालयों में छिप गए। इस तरह भैंस ने करीब आधे घंटे तक तांडव मचाया। इसके बाद पुलिस वालों ने भैंस पर पानी फेंकते हुए लाठियों फटकारी तब जाकर भैंस कुछ शांत हुई और उसे खदड़ते हुए कोतवाली से बाहर कर दिया गया। भैंस के हमले में दराेगा शिव प्रताप सिंह घायल हुए हैं।