रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संभल जिले की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के शंकर इंटर कॉलेज चौराहा, भाजपा जिला कार्यालय, कस्बा बहजोई, बबराला एवं चंदौसी सहित विभिन्न स्थानों पर आतिशबाजी और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होंने जिलाध्यक्ष का मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत की बधाई देते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी से जुड़ने का संकल्प लिया।
जमीनी विवाद में जमकर हुई फायरिंग, एक की मौत, तीन घायल, जांच में जुटी पुलिस
जिलाध्यक्ष ने कहा यह जीत सनातन की जीतभाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया है। साथ ही आने वाले 2024 के चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने कमर कस ली है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जीत सनातन की जीत है। हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक की जीत है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं। हर गरीब तबके तक चलाई जा रहीं यह उन योजनाओं की जीत है।