बताया जा रहा है कि गैस का टैंकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था, वहीं रोडवेज बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। इस दौरान मानकपुर की मढैया के निकट टैंकर ने गन्ना लदी ट्राली से ओवरटेक किया। तभी मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही बस से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी चक्रेश मिश्र के अलावा कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं क्रेन और रेस्कयू टीम की मदद से शवों को बाहर निकाला जा रहा है।
ह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में पड़ रही कुल्लू मनाली से भी ज्यादा ठंड, शून्य के करीब पहुंच रहा पारा कड़ी मश्क्कत से निकाले गए शव बता दें कि पुलिस टीम ने रेस्क्यू करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो वहीं शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान टैंकर चालक का शव फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं टैंकर के पहिए के नीचे भी एक शव दबा मिला। क्रेन और लोगों की मदद से पुलिस ने एक-एक कर आठ शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मृतकों को परिजनों को सूचित किया। एसपी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। अभी कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है। 25 लोग कम से कम घायल हुए हैं।