scriptबड़ी खबर: कांवड़ यात्रा में तैनात दरोगा को मिला इस सपा विधायक का वीडियो ताे करा दिया केस दर्ज- देखें वीडियो | Kairana Daroga FIR Against Samajwadi Pary MLA Nahid Hasan Viral Video | Patrika News
शामली

बड़ी खबर: कांवड़ यात्रा में तैनात दरोगा को मिला इस सपा विधायक का वीडियो ताे करा दिया केस दर्ज- देखें वीडियो

कैराना कोतवाली में सोमवार रात को दरोगा ने दर्ज कराया मामला
SP MLA Nahid Hasan ने दिया विवादित बयान
डीएम ने एसपी, एसडीएम और पालिका ईओ से मांगी रिपोर्ट

शामलीJul 23, 2019 / 09:53 am

sharad asthana

SP MLA Nahid Hasan

बड़ी खबर: कांवड़ यात्रा में तैनात दरोगा को मिला इस सपा विधायक का वीडियो ताे करा दिया केस दर्ज- देखें वीडियो

शामली। समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के सांसद ( MP ) आजम खान ( azam khan ) के खिलाफ रामपुर ( rampur ) प्रशासन अब तक कई केस दर्ज करा चुका है। अब सपा विधायक ( SP MLA ) नाहिद हसन ( Nahid Hasan) पर शामली ( Shamli ) में सोमवार रात को मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला नाहिद हसन के विवादित बयान से जुड़ा हुआ है। उनके विवादित बयान का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
नाहिद हसन का विडियाे वायरल

दरअसल, कैराना ( Kairana ) से विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने अपने समर्थकों से भाजपाई दुकानदारों से सामान नहीं खरीदने की अपील की थी। उन्होंने जिले में तैनात अधिकारियों को भी भाजपाई बताया था। विधायक ने वीडियो में व्यापारियों व प्रशासन के द्वारा रेहड़ी लगाने वालों के अन्याय किए जाने की बात की है। नाहिद हसन कैराना में नगर पालिका व प्रशासन के द्वारा हटाए गए अवैध कब्जों से नाराज हैं। वीडियो में नाहिद हसन ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे कैराना के दुकानदारों से सामान न खरीदकर, झिंझाना व पानीपत से खरीदारी कर लें।
यह भी पढ़ें

कैराना विधायक के बयान का आजम खान ने किया समर्थन, कहा-शुरू किसने किया?

24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्‍त रुख अपनाया है। डीएम अखिलेश कुमार सिंह ने एसपी, एसडीएम और पालिका ईओ से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही कैराना थाने में नाहिद हसन के खिलाफ समाज में जाति-धर्म के नाम पर जनता को उकसाने, समाज में वैमनस्‍य फैलाने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी अजय कुमार का कहना है क‍ि इस मामले की जांच कराई जाएगी। वीडियो देखने से लगता है क‍ि यह बनवाकर वायरल कराई गई है। तथ्‍यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो वायरल कराने को कहा

रिपोर्ट कैराना के किला गेट चौकी प्रभारी सुधीर कुमार ने दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि वह सोमवार को कांवड़ यात्रा में ड्यूटी पर थे। इस बीच उनके मोबाइल पर एक वीडियो आया। इसमें काले रंग के कपड़े पहने एक युवक कुछ लोगों को उत्तेजक भाषा और अपील के माध्यम से उकसा रहा है। उसकी पहचान कैराना विधायक नाहिद हसन के रूप में हुई है। इसमें वीडियो वायरल करने को भी कहा गया है।
यह भी पढ़ें

इस तेजतर्रार IAS ऑफिसर ने कसा आजम खान पर शिकंजा, प्रदेश के अन्य अधिकारी भी कर रहे तारीफ

यह कहा नाहिद हसन ने

यह कैराना का सराय का एरिया है। मेरे वालिद और बड़ों ने गरीब लोगों को यहां बसाया था। कुछ भाजपा के लोग हैं और कुछ भाजपा के दिमाग वाले अधिकारी, उन लोगों ने यह स‍ाजिश रचाी इन गरीब लोगों को यहां से हटाने की। कह दिया अब यहां रेहड़ी लगेगी। अब कौन आदमी यहां आकर इनसे खरीदेगा। इनका रोजगार ठप कर दिया। इनके घर उजाड़ दिए यहां से। मेरी आप सभी से यह अपील की है कि, सभी कैराना के लोगों से और असापास के, जितने भी यहां सामान लेते हैं, उनसे मेरी अपील है। भाजपा के जितने भी लोग बाजार में हैं। उनसे सामान लेना बंद कर दें। दस दिन चाहे एक महीना। चाहे झिंझाना से जाकर लें, चाहे पानीपत से जाकर ले लो। थोड़े दिन का कष्ट उठा लो। ये जो बाजार में भाजपा के लोग बैठे हैं, इनकी तबीयत सुधर जाएगी। इन्‍हें पता चल जाएगा कि हम जब चीज लेते हैं तब इनका घर चलता है। इनके घर चलने की वजह से हम लोग पर जूता बजाया जा रहा है। शुक्रिया धन्यवाद। फैला दो अब इसको।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Shamli / बड़ी खबर: कांवड़ यात्रा में तैनात दरोगा को मिला इस सपा विधायक का वीडियो ताे करा दिया केस दर्ज- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो