हाथ में तमंचा लहराते हुए बाइक पर जा रहे इन युवकों की सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों ने जब अंबाला हाईवे पर सरेआम पत्थरबाजी और फायरिंग करते हुए युवकों को देखा तो पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक यहां से फरार हो गए।
पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच युवकों की शिनाख्त की है जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।