scriptपरिजनों ने दर्ज कराई FIR तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दे दी जान | When FIR was registered, the loving couple committed suicide by consum | Patrika News
सहारनपुर

परिजनों ने दर्ज कराई FIR तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दे दी जान

परिजनों के डर से प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया युवती की मौत हो गई लेकिन युवक बच गया। जब इस बात का युवक को पता चला तो उसने दोबारा जहर खा लिया।

सहारनपुरJun 21, 2022 / 10:43 pm

Shivmani Tyagi

मां ने पहले दो मासूम बेटियों को दिया जहर फिर खुद भी उसका सेवन कर सो गई मौत की नींद, दो की मौत

मां ने पहले दो मासूम बेटियों को दिया जहर फिर खुद भी उसका सेवन कर सो गई मौत की नींद, दो की मौत

शामली। कांधला थाना क्षेत्र में कथित प्रेम प्रसंग के चलते एक युगल ने जहर खाकर जान दे दी। आनन-फानन में दोनों को मेरठ मेडिकल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर इन्हें बचा नहीं सके। इस घटना के बाद से लड़की और लड़के दोनों के ही घरों पर ताला लगा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी में एक युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही अपने घर से पिछले सप्ताह फरार हो गए थे। इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक और उसके परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया था। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि युवक युवती के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर बागपत जिले में ठहरा हुआ है। दोनों के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। ऐसे में युगल पर दबाव बढ़ता जा रहा था और समाज का डर उन्हें दिखाया जा रहा था। माना जा रहा है कि इसी से तंग आकर दोनों ने जहर खा लिया और फोन करके अपने परिजनों को इसकी सूचना दे दी।
फोन कॉल सुनने के बाद परिजन तेजी से मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवती की मौत हो गई। दोनों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि डॉक्टरों ने कहा कि युवक को बचाया जा सकता है। जब इस बात का पता युवक को चला कि युवती की मौत हो चुकी है और डॉक्टर उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं तो उसने हॉस्पिटल में ही एक बार फिर से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे युवक की भी मौत हो गई।

Hindi News / Saharanpur / परिजनों ने दर्ज कराई FIR तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो