दोपहर को शुरू हुई बारिश सहारनपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया होने से वाहन चालकों को लाइअ जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी। हाईवे से लेकर मुख्य मार्गों तक पर गाड़ियां लाइट जलाकर भी रेंगती नजर आ रही थी। करीब 12 बजे कोहरा छंटने के बाद हल्की धूप चमकी लेकिन फिर से मौसम बदल गया। बादल छाने के साथ ही बर्फीली हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया। दोपहर करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई, जो शाम तक जारी रही। इस बीच बहट समेत कई जगह ओले भी गिरे हैं। सोमवार को सहारनपुर का अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान के प्रभारी उमेश कुमार ने कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है। मंगलवार को भी सुबह कोहरा छाया रहा।
मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार, 15, 16, 17, 18 और 19 जनवरी को तेज बारिश की संभावना है। मतलब मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से लगातार कुछ दिन बारिश होने की संभावना है। 14 जनवरी को बाछल छाए रह सकते हैं। इस बीच न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है।
इन जिलों में स्कूल हुए बंद वहीं, सोमवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए सहारनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 और 15 जनवरी क ो बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वैसे 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पहले से ही अवकाश था। 16 जनवरी को निर्धारित समय पर स्कूल खुलेंगे। सहारनपुर के अलावा बिजनौर में भी 14 जनवरी को कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रखने को कहा गया है। वहां भी 16 को स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा मुरादाबाद और अमरोहा में भी 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।