इस वीडयो के बारे में जब सबंधित वर्कशॉप के एसडीओ श्रीकांत से बात की गई ताे उन्हाेंने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गार्ड ने युवकों काे पीटा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इस तरह से किसी काे शक के आधार पर पीटा जा सकता है। एसडीओ के सामने जिस तरह से युवकों काे पीटा जा रहा है वह भी अपने आप में बड़ा सवाल है। सवाल यह भी है कि अगर इन युवकों ने वर्कशॉप से चाेरी की थी ताे इनके खिलाफ काेई कानूनी कार्रवाई क्याें नहीं की गई ?
OMG:
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पैसों के बदले इलाज, नर्स का वीडियो हुआ वायरल फिलहाल इन सवालों का जवाब पावर कॉर्पाेरेशन के अधिकारियाें पर नहीं है। इस मामले में पूछने पर अधिशासी अभियंता वर्कशॉप डिविजन अवधेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में सहारनपुर एसएसपी ssp saharanpur दिनेश कुमार (पी) का कहना है कि अभी तक पुलिस के पास काेई शिकायत नहीं आई है। पिटाई करना कानूनन गलत है। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से काेई शिकायत आती है ताे कार्रवाई की जाएगी।