scriptViral Video: बीच बाजार हंगामा कर रही लड़कियों ने तोड़ा वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी का फोन, जानिए फिर क्या हुआ | Viral video of girls fighting with policemen in Saharanpur market | Patrika News
सहारनपुर

Viral Video: बीच बाजार हंगामा कर रही लड़कियों ने तोड़ा वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी का फोन, जानिए फिर क्या हुआ

Viral video of girls fighting with policemen in Saharanpur market सहारनपुर में शराब के नशे में हंगामा कर रही लड़कियों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सहारनपुरJul 18, 2023 / 08:41 am

Shivmani Tyagi

viral_video_saharanpur.jpg

saharanpur viral video

सहारनपुर के बाजार का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने से रात के समय का लगता है। कुछ लड़कियां बीच बाजार हंगामा करती हुई दिखाई पड़ती हैं। वीडियो जैसे-जैसे आगे चलता है तो भीड़ बढ़ती हुई दिखाई पड़ती है। कुछ ही देर में काफी लोग इकट्ठा हो जाते हैं। लड़कियों की पुलिसकर्मियों के साथ हाथा-पाई भी वीडियो में देखने को मिलती है। मुख्य विवाद वीडियो बनाने को लेकर दिखाई पड़ता है। इस घटना का वीडियो अलग-अलग एंगल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यानी केवल पुलिस ही नहीं कई लोग इन लड़कियों का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना रहे थे। लड़कियां पूरे हंगामे में वीडियो बनाने का विरोध करती हुई दिखाई पड़ती हैं लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं है और सभी लोग वीडियो बनाते रहते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mlbxb
दारोगा जी इन्हे लाठियों से पीटो…
जब ये लड़कियां वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी का फोन तोड़ देती हैं तो जैसे सारी भीड़ का झुकाव पुलिसकर्मियों की ओर चला जाता है। इसके बाद लड़कियां विलेन बन जाती हैं। वायरल हो रही वीडियो देखने और सुनने से पता चलता है कि भीड़ का हिस्सा बने कुछ लोग कहते हैं कि इन्हे डंडो से पीटो, मारो इन्हे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल की जा रही हैं उनमें इन लड़कियों का चरित्र चित्रण भी किया गया है। इन्हे गालीबाज कहा गया है। इसी वीडियो का दूसरा पहलू ये है कि जब आप वीडियो का ऑडियो सुनते हैं तो आपको समझ आता है कि लड़कियों से अधिक यहां खड़ी सभ्य भीड़ गालियां दे रही है और दूसरे लोग दे रहे हैं।
पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण
काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने इन लड़कियों का मोडिकल परीक्षण कराया है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि जिस बाजार का ये वीडियो है वो सारा इलाका बदनाम है। सवाल ये है कि इसी इलाके में पुलिस चौकी भी है तो फिर इलाका बदनाम होने क्यों दिया जा रहा है। इससे भी बड़ी बात ये है कि जिस इलाके को बदनाम बताया जा रहा है वहां सहारनपुर का मुख्य बस अड्डा और रेलवे स्टेशन है। इसी स्टेशन से पैसेंजर से लेकर वंदेभारत और शताब्दी एक्सप्रेस भी निकलती है। ऐसे में कई सवाल ये वीडियो उठा रही है लेकिन लोगों का इन सवालों सो कोई लेना देना नहीं है वो तो वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर खुश हो रहे हैं और वायरल कर रहे हैं।

Hindi News / Saharanpur / Viral Video: बीच बाजार हंगामा कर रही लड़कियों ने तोड़ा वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी का फोन, जानिए फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो