जब ये लड़कियां वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी का फोन तोड़ देती हैं तो जैसे सारी भीड़ का झुकाव पुलिसकर्मियों की ओर चला जाता है। इसके बाद लड़कियां विलेन बन जाती हैं। वायरल हो रही वीडियो देखने और सुनने से पता चलता है कि भीड़ का हिस्सा बने कुछ लोग कहते हैं कि इन्हे डंडो से पीटो, मारो इन्हे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल की जा रही हैं उनमें इन लड़कियों का चरित्र चित्रण भी किया गया है। इन्हे गालीबाज कहा गया है। इसी वीडियो का दूसरा पहलू ये है कि जब आप वीडियो का ऑडियो सुनते हैं तो आपको समझ आता है कि लड़कियों से अधिक यहां खड़ी सभ्य भीड़ गालियां दे रही है और दूसरे लोग दे रहे हैं।
काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने इन लड़कियों का मोडिकल परीक्षण कराया है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि जिस बाजार का ये वीडियो है वो सारा इलाका बदनाम है। सवाल ये है कि इसी इलाके में पुलिस चौकी भी है तो फिर इलाका बदनाम होने क्यों दिया जा रहा है। इससे भी बड़ी बात ये है कि जिस इलाके को बदनाम बताया जा रहा है वहां सहारनपुर का मुख्य बस अड्डा और रेलवे स्टेशन है। इसी स्टेशन से पैसेंजर से लेकर वंदेभारत और शताब्दी एक्सप्रेस भी निकलती है। ऐसे में कई सवाल ये वीडियो उठा रही है लेकिन लोगों का इन सवालों सो कोई लेना देना नहीं है वो तो वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर खुश हो रहे हैं और वायरल कर रहे हैं।