सहारनपुर

Valentine Day Spacial : प्यार ने बना दिया IAS ऑफिसर, युवाओं के नजीर है DM की ये प्रेम कहानी

Highlights

IAS की तैयारी के दाैरान एक सच्चे मित्र के रूप में मिला सपाेर्ट
प्रेम काे बनाया ताकत और पूरी ईमानदारी के साथ की तैयारी
आज भी अक्सर गुनगनाते हैं ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ गीत

सहारनपुरFeb 10, 2020 / 07:12 pm

shivmani tyagi

ias officer alok kumar

सहारनपुर। ‘प्रेम सिर्फ वासना नहीं है, प्रेम पूजा है, प्रेम सत्य है। प्रेम अगर पवित्र हाे ताे इंसान काे मजबूत बनाता है और जीवन जीने की कला सिखाता है” यह कहना है सहारनपुर जिलाधिकारी आलाेक पांडेय का। आलाेक कुमार पांडेय ने लव मैरिज की थी और Valentine Day 2020 पर उनकी प्रेम कहानी युवाओं के लिए किसी नजीर से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें

Person of the week: धूप में खड़े रहकर करनी पड़ती थी IAS की तैयारी, DM बनने पर तनख्वाह से गांव में बनवाया यात्री शेड

पत्रिका की Valentine day spacial सीरिज में आज हम बात करेंगे ias officer सहारनपुर जिलाधिकारी ( Saharanpur DM ) आलाेक कुमार पांडेय की प्रेम कहानी की। उन्हे अपने ही सहपाठी मनाेरमा से प्रेम हुआ। इस प्रेम कहानी की काेई ( Chemistry ) कैमेस्ट्री ताे नहीं है लेकिन ( geography ) यानि भाैगाेलिक अनुकूलता काफी हैं। दरअसल, दाेनाें geography विषय से ही पढ़ाई कर रहे थे। दाेनाें एक ही सेक्सन में थे और यहीं से दाेनाें की दाेस्ती हुई। मनाेरमा काफी प्रतिभाशाली और संस्कारवान थी। जिलाधिकारी बताते हैं मनाेरमा की खूबसूरती के साथ-साथ वह अपनी सहपाठी के संस्कारों से बेहद प्रभावित हुए।
यह भी पढ़ें

Person Of The Week : CAA के विरोध में प्रदर्शन के बीच सीधे देवबंद पहुंचे थे यह अफसर

इससे साफ है कि यह प्रेम पहली नजर वाला नहीं थी। दाेनाें अच्छे मित्र थे और फिर दाेनाें के बीच प्रेम हुआ। जिलाधिकारी आलाेक कुमार पांडेय के अनुसार परिवार वालों की सहमति से वर्ष 2004 में वह दाेनाें जीवन साथी बने और शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। आलाेक कुमार बताते हैं कि उस समय वह IAS की तैयारी कर रहे थे। इसके बाद मनाेरमा से भी उन्हे काफी सपाेर्ट मिला। सिर्फ सपाेर्ट ही नहीं मिला बल्कि IAS अफसर बनने में उनकी पत्नी का विशेष सहयाेग रहा।
Happy valentine day, Valentine Day Gift , valentine day tips in hindi
इस तरह यह प्रेम कहानी इस Valentine Day Celebration पर हमें यह सीख देती है कि हमे दिखावे का प्यार नहीं करना चाहिए अगर प्रेम पवित्र है और सच्चा है ताे वह जीवन में आपकाे मजबूती देगा और जीवन जीवन में सभी उंचाईयों काे पाने का हाैंसला देगा। एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रेम सिर्फ वासना नहीं है प्रेम में पवित्रता बड़ी चीज हाेती है। विश्वास और आपसी समझाैते के साथ ही प्रेम चलता है। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने बताया कि वह अक्सर अपने जीवन साथी के साथ लिए ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ गीत गुनगुनाते हैं।
यह भी पढ़ें

Person of the week: देखा बेजुबां जानवरों का दर्द तो छोड़ दी IAS की तैयारी, मिलिए Social Worker सुरभि से

Hindi News / Saharanpur / Valentine Day Spacial : प्यार ने बना दिया IAS ऑफिसर, युवाओं के नजीर है DM की ये प्रेम कहानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.