हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, छुटमलपुर कस्बे में स्थित अपना दस्तारखान नाम से एक होटल है। इसी होटल का एक कर्मचारी थूक कर रोटियां बनाता है। पंजाबी काॅलोनी के सोना पंडित उर्फ नीतिश बड़थवाल ने इसकी शिकायत फतेहपुर थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गोरक्षा दल के प्रमुख सोना पंडित उर्फ नीतिश का कहना है कि, रोटियां बनाते समय उन पर थूकना विकृत मानसिकता का काम है। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग है। कानून के दायरे में कार्रवाई की जा रही है। जब इस बात का पता शिकायतकर्ताओं को चला कि आरोपी नाबालिग है और उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए अलग कानून हैं तो इन्होंने होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायकर्ताओं का कहना है कि होटल पर सील लगनी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोर न्यायालय के समक्ष इसे पेश किया जाएगा।