यह भी पढ़ें कैराना उप चुनावः सीएम की जनसभा में समर्थकाें ने ही ताेड़ डाली कुर्सियां देखे वीडियाे
https://www.patrika.com/saharanpur-news/kairana-by-election-in-cm-relly-chairs-were-broken-1-2839019/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social आईए मिलिए दराेगा जितेंद्र त्यागी से हम बात कर रहे हैं सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र की चाैकी चाैक प्रभारी जितेंद्र त्यागी की। साेमवार काे दराेगा जितेंद्र त्यागी कड़ी धूंप में अपने चाैकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दाैरान इन्हाेंने देखा कि एक किशाेर इस कड़ी धूंप में नंगे बदन जा रहा था। इसने नेकर ताे पहना हुआ था लेकिन एसके शरीर पर शर्ट नहीं थी।
यह भी पढ़ें जानिए,
योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा, ‘अखिलेश यादव में इतनी हिम्मत नहीं’
https://www.patrika.com/saharanpur-news/cm-yogi-adityanath-address-jansabha-in-shahranpur-for-kairana-election-2837775/?outm_source=FacebookUP&utm_medium=Social दराेगा जितेंद्र त्यागी ने बाइक राेककर इस किशाेर से पूछा कि इतनी गर्मी में बिना कपड़ाें के घूम रहे हाे बीमार हाे जाआगे मम्मी डांटती नहीं क्या ? अभी दराेगा पुलिसिया टाेन में किशाेर काे धमकाने का का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बाद इस किशाेर ने जाे बताया उसे सुनकर दराेगा का दिल भर आया। बच्चे ने कहा कि उसके पास एक ही शर्ट है जिसे आज मां ने धाे दिया है। किशाेर के मुंह से निकले इन शब्दाें काे सुनकर दराेगा जितेंद्र त्यागी का दिल भर आया आैर उन्हाेंने इस बच्चे काे नई टीशर्ट खरीदवाकर दी। आस-पास के लाेगाें के मुताबिक नई टीशर्ट पहनकर इस बच्चे के चेहरे का चेहरा खुशी से खिल उठा।