सहारनपुर में रविवार की सुबह दिन निकलते ही कोतवाली नगर क्षेत्र के माेहल्ला माधव नगर में पत्रकार आशीष और उसके भाई आशुतोष कि घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई थी कि आशीष और उसके घर के सामने रहने वाले महिपाल सैनी का गोबर डालने को लेकर विवाद हुआ था लेकिन बाद में कई अन्य तरह की बातें भी सामने आई। पुलिस सामने आए विवाद के अन्य कारणाें पर भी जांच कर रही है। इनमें से एक वजह यह बताई गई है कि आशीष ने महिपाल के खिलाफ समाचार प्रकाशित किया था जिससे वह गुस्से में था इसके अलावा भी इस वारदात के पीछे कई और वजह सामने आ रही है।
यह भी पढ़ेंः
कांग्रेस के बड़े मुस्लिम नेता ने बसपा काे बताया बीजेपी की B पार्टी ताे सांसद बाेले ये हार की बाैखलाहट है एसएसपी सहारनपुर (SSP Saharanpur)का कहना है कि सभी एंगल पर जांच की जा रही है और एक मजबूत चार्जशीट (Chargsheet) पुलिस की ओर से इस मामले में दाखिल की जाएगी। मंगलवार रात एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) बुलाई और इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की 8 टीमें फरार अभियुक्तों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान सूचना मिली की हत्यारोपी तीनों बाप-बेटे मुजफ्फरनगर के तीतावी थाना क्षेत्र में है।
यह भी पढ़ेंः
बंद कमरे में एक लड़की के साथ तीन लड़के देख Society ने बुला ली पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ इस सूचना पर तितावी में टीमें लगा दी गई। यहां जंगलाें से महिपाल और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने यह भी बताया कि जब फरार हत्यारोपी महिपाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वर्ष 2015 में भी आशीष के साथ उसका विवाद हुआ था। वर्ष 2015 में पत्रकार आशीष ने उससे ₹50000 उधार लिए थे इनमें से ₹30000 तो लौटा दिए थे लेकिन ₹20000 की रकम देने से आशीष इनकार कर रहा था। इसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी रविवार सुबह करीब 6:30 बजे पहली बार दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और उसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट हुई जिसके बाद दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..