scriptयूपी ATS ने गिरफ्तार किया JNB का संदिग्ध आतंकी, फिर सामने आया सहारनपुर कनेक्शन | UP ATS arrested suspected terrorist of JNB resident of Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

यूपी ATS ने गिरफ्तार किया JNB का संदिग्ध आतंकी, फिर सामने आया सहारनपुर कनेक्शन

UP-ATS ने AQIS और JNB मॉड्यूल से ताल्लुक रखने वाले लुकमान के बाद अब अजहरुद्दीन नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था। बताया जा रहा है कि वीडियो दिखाकर युवाओं को भड़काता था।

सहारनपुरJan 01, 2023 / 09:48 am

Shivmani Tyagi

up_ats.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

यूपी ATS को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कुछ लोगों के इनपुट मिले थे। इन इनपुट्स के आधार पर एटीएस ने देवनगरी हरिद्वार के रहने वाले मुदस्सिर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी। इस दौरान अजहरुद्दीन का नाम सामने आया था। पता चला था कि सहारनपुर की मंसूर कॉलोनी का रहने वाला अजहरुद्दीन देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। इस इनपुट्स पर एटीएस ने लखनऊ से अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी मिला है।
जिहादी वीडियो दिखाकर भर रहा था युवाओं में नफरत
एटीएस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि अजहरुद्दीन के निशाने पर नवयुवक थे। नव युवकों को अजहरुद्दीन जेहादी साहित्य पढ़ाता था और उन्हें कुछ वीडियो दिखाता था। इन वीडियो को दिखाकर युवाओं के मन में अपने देश के प्रति जहर घोलता था। अजहरुद्दीन के अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट यानी एक्यूआईएस और न्यू जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश जेएमबी के कनेक्शन सामने आए हैं। ये काफी समय से इस काम को कर रहा था।

आतंकी संगठनों से जुड़ी सामग्री भी बरामद
देश विरोधी आतंकी संगठनों से जुड़ी वीडियो और अन्य सामग्री भी अजहरुद्दीन के पास से बरामद हुई है। इस तरह बीते वर्ष में एक बार फिर से सहारनपुर का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। आपको बता दें कि वर्ष 2022 में सहारनपुर से 20 से अधिक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए। इस तरह बीते वर्ष में आतंकी गतिविधियों को लेकर सहारनपुर खासी सुर्खियों में रहा। अब एक बार फिर साल के अंतिम दिन सहारनपुर का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। यूपी एटीएस ने लखनऊ से जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है वो सहारनपुर का रहने वाला निकला।
यह भी पढ़े: Year Ender: वर्षभर आतंकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियाें में रहा यूपी का सहारनपुर

देवबंद में बन रहा कमांडो सेंटर
सहारनपुर के आतंकी कनेक्शनों को देखते हुए यूपी सरकार ने सहारपुर में एटीएस कमांडों सेंटर बनाया है। देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर की नीव रखी गई है। इसकी एक वजह यह भी है कि सहारनपुर यूपी का ऐसा जिला है जिसकी सीमाएं उत्तराखंड, हरियाणा पंजाब और हिमाचल प्रदेश से जुड़ती हैं।

Hindi News / Saharanpur / यूपी ATS ने गिरफ्तार किया JNB का संदिग्ध आतंकी, फिर सामने आया सहारनपुर कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो