तीनों बहनों के बीच मनपसंद टीवी चैनल लगाने को लेकर बहस के बाद मारपीट हो गई थी। इसके बाद तीनों बहनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन की वजह से एक बहन की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन दो बहनों का सहारनपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है डॉक्टर ने उनकी हालत में सुधार बताया है।
नागल थाना क्षेत्र के गांव भलस्वा के रहने वाले इंद्रपाल की तीन बेटियां हैं। इंद्रपाल पीओपी का काम करते हैं। मंगलवार शाम को भी इंद्रपाल शहर में एक मकान में पीओपी ( POP ) कर रहा था। इसी दौरान घर पर तीनों बहनों के बीच टीवी पर मनपसंद चैनल देखने को लेकर विवाद हो गया। तीनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और इससे क्षुब्ध होकर बड़ी बहन रीता ने घर में ही रखी गेहूं में रखने वाली जहरीली दवाओं का सेवन कर लिया।
बताया जाता है कि पहले रीता ने जहीले पदार्थ का सेवन किया और उसके बाद अन्य दोनों बहनों ने भी जहरीली दवा था ली। इससे तीनों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में चाचा और मां तीनों बहनों को लेकर सहारनपुर पहुंचे। यहां अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रीता को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी दोनों बहनों को भर्ती कर लिया। दोनों बहनों का उपचार चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार उपचार के बाद दोनों की तबीयत में सुधार है।
इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। नागल थाना प्रभारी ( Saharanpur Police ) ने बताया कि डॉक्टर से हुई बातचीत के अनुसार बाकी दोनों बहनों की हालत सामान्य है और उनके सिम्टम्स देखकर ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने भी जहरीले पदार्थ का सेवन किया हो। ऐसा हो सकता है कि जब एक बहन ने जहर खाया ताे दूसरी बहनें घबरा गई हों और उन्हाेंने भी डर के कारण परिवार वालों को ऐसा कह दिया कि उन्होंने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है।