घटना नागल थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर की है। इसी गांव के रहने वाले दसवी के छात्र चेतन उर्फ उज्जवल व पड़ोस के गांव की लड़की निशा का शव खेत में पड़ा मिला। सुबह के समय ताजपुरा गांव का एक किसान जब खेत में पहुंचा ताे उसने दोनों के शव खेत में पड़े देखे। किसान ने तुरंत इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद पहंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों के शवों को पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय लड़की निशा के पिता राजेश ने चेतन के चचा के जमीन ठेके पर ले रखी है। अक्सर राजेश अपनी बेटी के साथ खेत पर काम करने आया करता था। दोनों के बीच यहीं से बातचीत हुई। इस कथित प्रेमकहानी का बालिग हाेने से पहले ही दुखद अंत हाे गया। नागल थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल यही माना जा रहा है कि लड़के ने पहले लड़की काे गाेली मारी और फिर खुद की गाेली मारकर आत्महत्या कर ली।
माैके से एक तमंचा व दाे जिंदा कारतूस के साथ-साथ दाे खोखा कारतूस भी मिले हैं।