यह भी पढ़ें
विश्व हिंदी दिवस पर विशेष: जिलाधिकारी के इस संबाेधन ने खाेल दी अंग्रेजी की पोल, देखें वीडियो
केंद्र सरकार centerl government के इस निर्णय को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार state government ने भी सोमवार को प्रदेश में राजकीय शोक की घोषणा कर दी है। राजकीय शोक के चलते आज उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई शासकीय समारोह भी नहीं होगा। कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा जिसमें शासकीय कर्मचारी अधिकारी समाराेह के रूप में शामिल होते हों। भले ही वह समाराेह शासन की ओर से जारी किया गया हो। ऐसे सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई है। यह भी पढ़ें