सहारनपुर

यूपी में आज राजकीय शोक घाेषित, आधा झुका रहेगा ध्वज

Highlights

ओमान के सुल्तान के निधन पर राजकीय शोक घोषित
सभी तरह के शासकीय समाराेह भी भी रद्द कर दिए गए

सहारनपुरJan 13, 2020 / 10:03 am

shivmani tyagi

ध्वज

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में आज लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा लेकिन 13 जनवरी 2020 यानी सोमवार आज ही राजकीय शाेक भी रहेगा। ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन पर केंद्र सरकार ने सोमवार यानी 13 जनवरी को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
यह भी पढ़ें

विश्व हिंदी दिवस पर विशेष: जिलाधिकारी के इस संबाेधन ने खाेल दी अंग्रेजी की पोल, देखें वीडियो

केंद्र सरकार centerl government के इस निर्णय को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार state government ने भी सोमवार को प्रदेश में राजकीय शोक की घोषणा कर दी है। राजकीय शोक के चलते आज उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई शासकीय समारोह भी नहीं होगा। कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा जिसमें शासकीय कर्मचारी अधिकारी समाराेह के रूप में शामिल होते हों। भले ही वह समाराेह शासन की ओर से जारी किया गया हो। ऐसे सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर में राजपत्रित अधिकारी के सामने सरेआम युवकों की डंडों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

यहां यह भी बताना जरूरी है कि कोई छुट्टी नहीं है सभी राजकीय कार्यालय रोजाना की तरह खुले रहेंगे। रविवार को ही इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को सरकार की ओर से निर्देशित कर दिया गया था। आज राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया है।
यह भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बाेले, ये माेदी-याेगी का राज है, अखिलेश काे चुनाव लड़ना है तो NPR में लिखवाना होगा नाम, देखें वीडियो

Hindi News / Saharanpur / यूपी में आज राजकीय शोक घाेषित, आधा झुका रहेगा ध्वज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.