इस दाैरान इनकी प्रस्तुति देखकर हर काेई हैरान रह गया। कारण भी था, दरअसल यहां आए दर्शकाें काे यह उम्मीद थी कि कथक नृत्यांगना सीमा माेदी कथक की प्रस्तुति देंगी लेकिन वह मंच पर बिल्कुल ही अलग रंगाें में दिखाई दी। अधिकांश दर्शकाें काे यह विश्वास नहीं था कि वह वेस्टन कल्चर के ग्रुप डांस की भी प्रस्तुति देंगी। यही कारण रहा कि उनके मंच पर आते ही महाेत्सव का पूरा सांस्कृतिक पंडाल तालियाें की गड़गहाड़ट आैर सीटियाें की आवाज से गूंज उठा।
प्रस्तुति काे दर्शकाें ने बनाया यादें उत्तर प्रदेश के डीजी टेक्नीकिल की पत्नी सीमा माेदी की इस प्रस्तुति काे दर्शकाें ने याद बना लिया। दरअसल जिस दाैरान सीमा माेदी मंच पर प्रस्तुति देने आई ताे अचानक दर्शक गैलरी से लाेगाें के दर्शकाें के माेबाईल फाेन के कैमरें अॉन हाे गए आैर दर्शकाें ने इनकी पूरी प्रस्तुति काे अपने कैमराें में कैद कर लिया। सीमा माेदी की प्रस्तुतियाें काे लेकर कार्यक्रम के आयाेजक भी गाैरव का अनुभव कर रहे हैं। प्रस्तुति के दाैरान कई बार मंच से यह घाेषणा भी की गई कि सहारनपुर महाेत्सव में प्रस्तुति देने के लिए लखनऊ से चलकर कथक नृत्यांगना का सहारनपुर आना आैर यहां सांस्कृतिक प्रस्तुति देना ही सहारनपुर महाेत्सव के सफल आयाेजन का प्रमाण है।