पत्रिका के साथ लाइव आए Saharanpur SSP दिनेश कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट मैसेज को भी शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसी पोस्ट जो अपुष्ट हैं या किसी व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष या समुदाय विशेष की भावनओं को आहत करती हों ऐसे किसी भी पोस्ट को शेयर या लाइक नहीं करना चाहिए।
Saharanpur SSP ने यह भी कहा कि Facebook Twitter Whatsapp instagram पर अगर कोई इस तरह के मैसेज करता है जिससे समाज विशेष प्रभावित होता हाे या पाेस्ट करता है जाे किसी समाज विशेष के प्रति गुस्सा जाहिर करती हाें ताे ऐसी पाेस्ट काे भी शेयर नहीं करना चाहिए बल्कि ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए ताकि पुलिस भड़काऊ पाेस्ट करने वालाे के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सके और कथित पाेस्ट काे आगे वायरल हाेने से जा राेका जा सके।
महिलाएं भी रखे ध्यान अगर महिला है और साेशल मीडिया पर एक्टिव हैं ताे आपकाे भी सचेत रहना चाहिए। ध्यान रहे साेशल मीडिया पर किसी अंजान यूजर्स काे फ्रेंड ना बनाए। केवल उन्ही लाेगाें की फ्रेंड रिक्वेस्ट काे स्वीकार करें जिन्हे आप जानते हैं। अगर काेई यूजर्स आपसे आपका माेबाइल नंबर मांगता है या फिर आपसे आपकी पर्सनल जानकारी हांसिल करने की काेशिश करता है ताे उसे तुरंत ब्लॉक कर दें।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर