वायरल हाे रहे इस वीडियो में नर्स पहले पैसे मांगती है और पैसे लेने के बाद ही इलाज करने की बात कहती है। मरीज के तीमारदारों से रुपए लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नर्स कह रही है कि पहले पैसे दो उसके बाद इलाज होगा। तीमारदार यह सुनकर 200 देते हैं तो स्टाफ नर्स कहती हैं कि यह कम हैं और पैसे दो। इस पर तीमारदार गिड़गिड़ाने लगता है और कहता है कि हम गरीब आदमी हैं मैडम हमसे इतना ही ले लो। इसके बाद नर्स मुस्कुराकर यह पैसे अपने जेब में रख लेती हैं और कहती है कहां से आए हो तो तीमारदार कहता है कि हम सहारनपुर से ही आए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में नर्स का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है लेकिन एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते हमने महिला का चेहरा नहीं दिखाया है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से नर्स पैसे ले रही हैं और पैसे लेने के बाद ही इलाज के लिए तैयार होती है।
अस्पताल प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई हैरान कर देने वाली बात यह है कि वीडियो वायरल हो जाने के बाद भी जिला अस्पताल प्रशासन ने इस स्टाफ नर्स के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। जब इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस प्रमुख अधीक्षक डॉ सुनीत कुमार वार्ष्णेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस नर्स का यह वीडियो वायरल हुआ है उस नर्स का पहले भी एक मामला इस तरह का सामने आ चुका है। यानी प्रमुख अधीक्षक यह भी एक्सेप्ट कर रहे हैं कि पूर्व में भी नर्स का इस तरह का कोई कारनामा सामने आ चुका है लेकिन इसके बाद भी नर्स के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ उसका वार्ड बदल दिया गया है। अब इस नर्स को दूसरे वार्ड में ड्यूटी दे दी गई है। कार्रवाई के नाम पर प्रमुख अधीक्षक का यही कहना है कि पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है।