scriptUP: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने 5 दिन मजदूरी करके भरी रकम और खरीदा हेलमेट | Saharanpur police take action against traffic rule defaulter | Patrika News
सहारनपुर

UP: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने 5 दिन मजदूरी करके भरी रकम और खरीदा हेलमेट

खबर की खास बातें

बाइक सवाराें के लिए नजीर बना सहारनपुर का युवक
अब दूसरों को भी कर रहा हेलमेट पहनने के लिए जागरूक
पुलिस ने काट दिया था चालान और जेब थी खाली

सहारनपुरAug 21, 2019 / 09:42 pm

shivmani tyagi

helmet.jpg

helmet

सहारनपुर। कभी-कभी कुछ सामान्य सी घटनाएं भी हमारे सोचने के तरीके को ही बदल देती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है सहारनपुर के रहने वाले एक युवक प्रदीप के साथ।

ट्रैफिक पुलिस ने माेहनपुर गाढ़ा के रहने वाले प्रदीप का हेलमेट ना पहनने पर चालान काट दिया। उसकी जेब में इतने पैसे नहीं थे कि चालान भुगत सके। चालान की रकम और नया हेलमेट खरीदने के लिए प्रदीप ने पांच दिन मजदूरी की और फिर नया हैलमेट पहनकर चालान भुगतने पहुंचा। इतना ही नहीं जब प्रदीप ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय पहुंचा तो उसने सभी से हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें

UP: लाईसेंसी हथियाराें के साथ रह रहे थे पत्रकार व उसके भाई की हत्या कर फरार हुए इनामी बाप-बेटे, जानिए कहां से हुए गिरफ्तार

सहारनपुर ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के बाहर चालान भुगतने वालों की लाइन में खड़े प्रदीप ने बताया कि वह हेलमेट नहीं लगाता था लेकिन अब उसे हजारों रुपए की रकम दंड के रूप में देनी पड़ रही है तो उसे समझ में आ गया है कि हेलमेट लगाना बेहद आवश्यक है। उसने यह भी कहा कि हेलमेट और चालान की रकम जुटाने में उसे पांच दिन लग गए ऐसे में उसे यह बात भी समझ आ गई कि अगर बाइक चलाते वक्त कभी काेई दुर्घटना घट गई ताे बच्चे पैसे कहां से जुटाएंगे। इसलिए भी उसने ठान लिया है कि अब हमेशा हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन पर चलेगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / UP: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने 5 दिन मजदूरी करके भरी रकम और खरीदा हेलमेट

ट्रेंडिंग वीडियो