इस तरह पकड़ी गई शराब सरसावा थाना पुलिस के ही मुताबिक सूचना मिली कि एक ट्रक में पड़ाेसी राज्य हरियाणा से शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं। मुखबिर की इसी सूचना पर पुलिस टीम तैनात हाे गई आैर हरियाणा की आेर से आ रहे ट्रक संख्या पीबी 46 एम 9281 काे राेककर जब उसकी तलाशी ली गई ताे पता चला कि इस ट्रक में हरियाणा राज्य की 625 पेटी शराब भरी हुई थी। यह ट्रक पूरी तरह से तस्करी की शराब से भरा हुआ था। पुलिस की माने ताे इस ट्रक में करीब 30 लाख रुपये की शराब है। इस ट्रक में गिन्नी आैर राेमियाें ब्रांड की शराब भरी है। पुलिस ने ट्रक समेत पूरी शराब काे जब्त कर लिया है। ट्रक में दाे लाेगाें काे भी गिरफ्तार किया गया है। इन्हाेंने अपने नाम गुरबेज पुत्र हरि सिंह निवासी तरनतारन व सुखबीर पुत्र
गुरु बख्श निवासी
आगरा बताए हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस इनसे यह पता नहीं लगा पाई कि ये लाेग किसके लिए
काम करते हैं।
अरुणाचल प्रदेश जानी थी शराब यह शराब उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि अरुणाचल प्रदेश जानी थी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि तस्काराें का नेटवर्क कितना बड़ा है। सहारनपुर एसएसपी काे यह सूचना मिली थी कि यूपी के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है आैर जब इस सूचना पर एसएसपी ने थानेदार काे अल्टीमेटम दिया ताे महज तीन घंटे में ही 30 लाख रुपये कीमत की शराब पकड़ ली गई।