सहारनपुर

triple talaq: दहेज से नाखुश पति ने दिया तीन तलाक पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर की प्रमुख बातें

इल्म की नगरी देवबंद का रहने वाला है आराेपी पति
triple talaq: नागल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता ने देवबंद से नागल पहुंचकर कराई थी रिपाेर्ट

सहारनपुरAug 24, 2019 / 06:09 pm

shivmani tyagi

triple talaq पति ने कोर्ट परिसर में ही पत्नी को दिया तीन तलाक

सहारनपुर। ट्रिपल तलाक के खिलाफ बने कानून का असर दिखाई देने लगा है। सहारनपुर पुलिस ने एक और आरोपी पति को ट्रिपल तलाक के खिलाफ बने नए कानून के तहत गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई नागल थाना पुलिस ने की है। ट्रिपल तलाक के खिलाफ बने कानून के तहत इल्म की नगरी देवबंद के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दरअसल नागल थाना क्षेत्र के गांव चमोली की रहने वाली शरीन ने देवबंद के रहने वाले अपने पति मेहताब पर आरोप लगाया था कि दहेज से खुश ना होने पर मेहताब ने उसे तलाक दे दिया है। तलाक पीड़िता ने नागल थाना पुलिस को अपनी व्यथा सुनाते हुए आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
शरीन के पति को लग रहा था कि पुलिस इस मामले में उसके खिलाफ कोई त्वरित एक्शन नहीं लेगी लेकिन नागल थाना पुलिस ने नए कानून के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया। ट्रिपल तलाक के खिलाफ बने कानून के तहत एक और गिरफ्तारी होने से सहारनपुर में तलाक पीड़ितों में खुशी है जबकि यह गिरफ्तारियां देवबंद से लेकर सहारनपुर तक चर्चा का विषय बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद तीन तलाक की घटनाओं में कमी आएगी। नागल थाना प्रभारी ने महिला को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / triple talaq: दहेज से नाखुश पति ने दिया तीन तलाक पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.