scriptसहारनपुर में दूसरे राज्यों से लाई जा रही चरस, जानिए कौन खरीद रहा नशें का सामान | Saharanpur police arrested one accused with 110 | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर में दूसरे राज्यों से लाई जा रही चरस, जानिए कौन खरीद रहा नशें का सामान

सहारनपुर में दूसरे राज्यों से आ रही चरस
युवाओं को डाला जा रहा नशे की लत में
पुलिस ने किया एक और तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुरJul 28, 2019 / 09:52 pm

shivmani tyagi

saharanpur

तस्कर आराेपी

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सहारनपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। आए दिन यहां तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन एेसे लाेगाें काे गिरफ्तार किया जा रहा है जाे नशीले कारोबार में लिप्त हैं। अब कोतवाली नगर ने रविवार काे एक और व्यक्ति को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यहां मिल रही हैं अच्छी नौकरियां, आज ही करें आवेदन

पुलिस इससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये व्यक्ति कहां से चरस लेकर आता था और इसके तार कितने लोगों से जुड़े हैं। अभी तक की प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह व्यक्ति युवाओं को भी चरस सप्लाई करता है। पुलिस ने इस आराेपी काे चरस सप्लाई करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो पूछताछ में इसने बताया कि एक व्यक्ति उसके पास चरस लेने पहुंचने वाला था लेकिन इससे पहले ही पुलिस आ गई।
नजीरः सहारनपुर में मुस्लिमों ने गले मिलकर किया कांवड़ियों का स्वागत बांटे फल, देखें फ़ोटो

पकड़े गए आराेपी तस्कर इमरान पुत्र अब्दुल मलिक निवासी नूर बस्ती छप्पर वाली मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर ने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया है जाे इससे चरस लेने आने वाला था। बतादें कि पिछले 1 सप्ताह में पुलिस 6 से अधिक लोगों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर में दूसरे राज्यों से लाई जा रही चरस, जानिए कौन खरीद रहा नशें का सामान

ट्रेंडिंग वीडियो