scriptयूपी में घटनाएं कर रहा गुजरात का गिरोह, नकली चाबी बनाने के बहाने करते थे घरों में प्रवेश | saharanpur police arrested gang members from gujarat | Patrika News
सहारनपुर

यूपी में घटनाएं कर रहा गुजरात का गिरोह, नकली चाबी बनाने के बहाने करते थे घरों में प्रवेश

सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने गुजरात के एक गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नकली चाबी बनाने के बहाने लोगों के घरों में घुसता था। गिरोह का मुखिया गुजरात का रहने वाला है जबकि एक सदस्य महाराष्ट्र का भी है।

सहारनपुरDec 26, 2022 / 07:23 am

Shivmani Tyagi

gujarat_news.jpg

पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में

अगर आप किसी अंजान मैकेनिक या किसी व्यक्ति को अपने घर में बुला लेते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने छह ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो नकली चाबी बनाने के बहाने लोगों के घरों में घुसते थे। इसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के गहने, आठ मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये कैश बरामद किया है।
बहला-फुसलाकर करता था चोरी
एसपी सिटी के मुताबिक यह गिरोह बेहद शातिर ढंग से चोरी की घटना को अंजाम देता था। मसलन जैसे ही कोई व्यक्ति इन्हे ताले की चाबी बनवाने के लिए बुलाता है, तो ये लोग घर के मालिक को बातों में उलझा लेते हैं। इसके बाद इनके साथी कीमती सामान पर हाथ साफ कर देते हैं। इसी तरह से यह गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले अवैध हथियारों के साथ 50 से अधिक लड़कों का वीडियो वायरल, आप भी देखिए

ये हैं गिरफ्तार आरोपी
सन्नी उर्फ सरदार सन्नी देओल पुत्र सुनील सिंह निवासी मोहल्ला सिंघल फलिया गोधी रोड जिला दाहोद गुजरात
मनींद्र सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी मोहल्ला सिंघल फलिया जिला दाहोद गुजरात
सिकलीगर शहशांह पुत्र तारा सिंह निवासी चललिया रोड जिला दाहोद गुजरात
त्रिलोक सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी मोहल्ला गोदी रोड जिला दाहोद गुजरात
धर्म सिंह पुत्र गोकुल निवासी मोहल्ला चकलिया रोड जिला दाहोद गुजरात
पंजाबी तलवार सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी थाना मवाड़ी जिला धुले महाराष्ट्र

बरामद सामान
एक सोने की तीन चेन
सोने का एक लॉकेट
सोनें के कानों के टॉप्स
चार सोने की अंगूठी
सोनें की नाक की लोंग
चांदी की पाजेब, चुटकी
तीन चाबी के थैले
आठ मोबाइल फोन

कोतवाली देहात क्षेत्र में की थी घटना
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह गिरोह एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पिछले दिनों इस गिरोह ने कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है। बरामद माल भी उसी घटना का है। इस घटना ने साफ कर दिया है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को घर में घुसाना आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

Hindi News / Saharanpur / यूपी में घटनाएं कर रहा गुजरात का गिरोह, नकली चाबी बनाने के बहाने करते थे घरों में प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो