प्रथम दृष्टया नागल थाना पुलिस इस मामले को प्यार में असफल होने वाले प्रेमी युगल की आत्महत्या का मामला समझ रही थी। कारण भी था, दरअसल लड़की और लड़के दोनों काे सटाकर गाेली मारी गई थी। ऐसे में पुलिस काे यही लगा कि मामला प्यार में असफल प्रेमी युगल का है। इस बीच एसएसपी दिनेश कुमार ( पी ) ने वारदात स्थल और पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट ( postmartem report ) का आकलन किया ताे संदेह सामने आऩे लगे। इसके बाद एसएसपी ने थाना पुलिस काे निर्देशित करते हुए स्वॉट टीम काे भी थाना पुलिस के साथ इस मामले में लगा दिया।
एसएसपी इस मामले में चल रही जांच की मॉनेटरिंग कर रहे थे। आपकाे यह जानकर हैरानी हाेगी कि अब पूरा मामला ऑनर किलिंग का निकला है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त राजेश निवासी गढ़ी ताजपुर ने बताया कि पनियाली निवासी उज्जवल उर्फ चेतन उसके घर पर आया था। उज्जवल काे उसने अपनी बेटी निशा के साथ देख लिया था। इसके बाद निशा और उज्जवल घर से जंगलाें की ओर भाग गए थे।
इस घटना से राजेश काे समाज में अपनी झूठी शान का डर सताने लगा और शान के खिलाफ कदम उठाने वाली बेटी और उसके कथित प्रेमी की गाेली मारकर हत्या कर दी। खेत में दोनों की हत्या करने के बाद राजेश अपने घर पर आकर लेट गया था। सुबह जब दोनों की लाशें खेत में पड़ी मिली ताे इस घटना का पता चल सका था। पुलिस ने अब हत्या के आराेपी काे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इस पूरे खुलासे में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के साथ-साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमाेद कुमार और स्वाट टीम प्रभारी मुबारिक हसन का विशेष सहयाेग रहा है। एसएसपी ने पूरी टीम की पीठ थपथपाई है।