यह घटना बेहट थाना क्षेत्र की है। बुधवार तड़के करीब 4:00 बजे पुलिस ने एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रुकवाने की कोशिश की तो चालक ने उसे दाैड़ा दिया। इस पर यूपी हंड्रेड (UP 100) टीम ने आगे खड़ी दूसरी पीआरवी (PRV) को फोन पर इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए रास्ता अवरुद्ध करा दिया लेकिन बीच रास्ते में डंपर खड़ा हुआ देख तस्कराें ने फिल्मी अंदाज में कार काे गांव की ओर दौड़ा दिया। बाद में टोली गांव के पास तस्कर कार को छोड़कर भागने लगे ताे पुलिस ने इनमें से एक काे गिरफ्तार कर लिया।
अभी तक ताे सबकुछ ठीक था लेकिन जब पुलिस ने कार की खिड़की खाेली ताे अंदर का हाल देखकर सन्न रह गई। दरअसल कार में दाे जिंदा भैंस बैठी हुई थी। पुलिस काे अब यह बात समझ नहीं आ रही है कि एक कार में चार आदमी और दाे जिंदा भैस आखिर कैसे सफर कर रहे थे ? बाद में पुलिस इन्हे बेहट थाने ले गई जहां भैंस और पकड़ा गया एक आराेपी तस्कर बेहट थाना पुलिस काे सुपुर्द कर दिया गया।