scriptलॉक डाउन में शहर के बीचाे-बीच तेज रफ्तार ट्रक ने युवक कुचला माैके पर माैत | Saharanpur : High speed vehicle crushed in lock down | Patrika News
सहारनपुर

लॉक डाउन में शहर के बीचाे-बीच तेज रफ्तार ट्रक ने युवक कुचला माैके पर माैत

Highlights

शहर के बीचाे-बीच घंटाघर चाैक पर हुई दुर्घटना
लॉक डाउन के बाद जिले में पहली सड़क दुर्घटना

सहारनपुरApr 14, 2020 / 11:23 pm

shivmani tyagi

accident.jpg

photo

सहारनपुर। लॉक डाउन के बीच सहारनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। इल दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना दिन में शहर के बीचोबीच घंटाघर चौक पर हुई। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे बाद में पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें

लॉक डाउन में सामने आई शर्मनाक तस्वीर, सड़क पर पड़ी राेटी उठाकर खाने काे मजबूर हुआ युवक


देश में लॉक डाउन लागू के बाद सहारनपुर में यह पहली दुर्घटना है जब किसी सड़क हादसे में मौत हुई है। सहारनपुर में सड़क दुर्घटनाओं में हर माह औसतन 10 से 15 लोगों की मौत हो जाती है लेकिन लॉक डाउन के बाद से जिले में एक भी घटना नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें

कोरोना के 44 मामले सामने आने के बाद सहारनपुर में माेहल्ला चाउमीन समेत 21 इलाके सील

अब मंगलवार को घंटाघर चौक पर हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। लॉक डॉउन में यह पहली दुर्घटना है जब किसी व्यक्ति की माैत हुई है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुलिस बैरिगेटिंग पास ही ट्रक ने इस व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। घायल की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया लेकिन मंगलवार देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / Saharanpur / लॉक डाउन में शहर के बीचाे-बीच तेज रफ्तार ट्रक ने युवक कुचला माैके पर माैत

ट्रेंडिंग वीडियो