scriptयूपी में जिस पर था 25 हजार का इनाम, वो पंजाब में 250 की मजदूरी करते मिला, रोचक है कहानी | Reward of 25 thousand of UP police arrested while doing wages of 250 | Patrika News
सहारनपुर

यूपी में जिस पर था 25 हजार का इनाम, वो पंजाब में 250 की मजदूरी करते मिला, रोचक है कहानी

यूपी पुलिस ने लूट के जिस आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा वो पंजाब में 250 रुपये की मजदूरी कर रहा था। इसके पास मोबाइल फोन तक भी नहीं था। सहारनपुर की नकुड़ थाना पुलिस टीम ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर 25 हजार रुपये का इनाम लिया है।

सहारनपुरDec 28, 2022 / 07:57 am

Shivmani Tyagi

up_crime_news.jpg

पकड़ा गया आरोपी मास्क लगाए हुए और घटना की जानकारी देते एसपी देहात सूरज कुमार राय

अपराध हमारा आर्थिक विकास नहीं कर सकता, ये हमें गर्त की ओर ले जाता है। यह बात एक बार फिर साबित हुई है। लूट के जिस आरोपी को पुलिस पिछले तीन साल से तलाश रही थी वो पंजाब में मजदूरी करता हुआ मिला। यूपी पुलिस UP Police के रिकार्ड में ये कोई साधारण आदमी नहीं था बल्कि एक शातिर लुटेरा था। इसके विपरीत ये व्यक्ति पंजाब में खानाबदोश वाली जिंदगी जी रहा था। खुद एसपी देहात ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास मोबाइल फोन तक नहीं मिला।
जानिए पूरा मामला
वर्ष 2018 में नकुड़ थानाक्षेत्र के गांव खेड़ा अफगान में एक महिला से लूट हुई थी। सहारनपुर एसपी देहात सूरज कुमार राय के अनुसार लूट की इस घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने अनिल पुत्र भान सिंह निवासी शामली को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी जीत कुमार उर्फ जीत निवासी शामली फरार हो गया था। जब जीत का कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। वर्ष 2018 से ही पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।
ऐसे हुई गिफ्तारी
नकुड़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि जीत पड़ोसी राज्य पंजाब में रह रहा है। सूचना देने वाले मुखबिर ने ये भी बताया कि वो सोमवार को किसी काम से सहारनपुर आएगा। इसी सूचना पर पुलिस ने जीत को गिरफ्तार कर लिया। जब इससे पूछताछ की गई तो पता चला कि लूट की घटना के बाद वह पंजाब चला गया था। पंजाब में ही खानाबदोश की तरह रह रहा था। जब बिना स्किल कोई काम नहीं मिला तो थोड़ा-बहुत रंगाई पुताई सीख ली। इसके बाद से पंजाब में ही 250 रुपये तक की मजदूरी करके अपना काम चला रहा था।
यह भी पढ़ेें: यूपी ATS ने गिरफ्तार किया JNB का संदिग्ध आतंकी, फिर सामने आया सहारनपुर कनेक्शन

न्यायालय ने भेजा जेल
पकड़े गए आरोपी को नकुड़ थाना पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायलय ने आरोपी को जेल भेज दिया है। अब नकुड़ पुलिस इस कामयाबी के बाद 25 हजार रुपये के इनाम की हकदार हो गई है। पुलिस टीम ने इस इनाम के लिए विभाग में क्लेम भी कर दिया है। इस पूरे मामले में नकुड़ पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक बेहद शातिर अपराधी है। पुलिस से बचने के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर रहा था। इसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि ये शातिर अपराधी जल्द ही एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

Hindi News / Saharanpur / यूपी में जिस पर था 25 हजार का इनाम, वो पंजाब में 250 की मजदूरी करते मिला, रोचक है कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो