सहारनपुर

CAA प्रकरण देवबंद में पूर्व विधायक के बेटे और 2 मीडियाकर्मी समेत 5 पर रिपोर्ट

Highlights

भीड़ काे इकट्ठा करने और ध्वनि प्रदूषण करने पर मुकदमा दर्ज
देवबंद में इससे पहले 135 लाेगाें काे दिए गए थे नाेटिस
पूर्व विधायक के बेटे और दाे मीडियाकर्मियों के खिलाफ रिपाेर्ट

सहारनपुरFeb 11, 2020 / 11:31 am

shivmani tyagi

CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन में देश विरोधी नारे लगे, कांग्रेस समेत कई दल थे शामिल

सहारनपुर। देवबंद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध ( protest on CAA ) में चल रहे धरने प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने पूर्व विधायक के बेटे और दाे मीडिया कर्मियों समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की इस कार्रवाई से अब देवबंद में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें
Valentine Day Spacial :

प्यार ने बना दिया IAS ऑफिसर, युवाओं के नजीर है DM की ये प्रेम कहानी

दरअसलस, इल्म की नगरी कहे जाने वाले देवबंद कस्बे के ईदगाह मैदान में पिछले 15 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर ( CAA , NRC NPR ) के विरोध में धरना चल रहा है। इस धरने में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हाल ही में सहारनपुर पुलिस ने इस धरना प्रदर्शन को लेकर देवबंद के 135 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए थे। इन सभी काे पुलिस ने चेताया था कि, यदि नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में कोई भी हिंसात्मक घटना हाेती है ताे वह जिम्मेदार हाेंगे।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर में कार-ट्रैक्टर की टक्कर, सास-बहू समेत बाप-बेटे की माैत, शादी समाराेह से लाैट रहा था दिल्ली का परिवार

अब इस मामले में पुलिस ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए नागरिकता संशोधन कानून के विराेध में चल रहे इस धरने काे लेकर पूर्व विधायक माविया अली के बेटे हैदर अली समेत दो मीडिया कर्मी मुशर्रफ उस्मानी और फहीम उस्मानी के अलावा देवबंद के ही रहने वाले शोएब व फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ देर रात तक लाउडस्पीकर बजाने। भीड़ को इकट्ठा करने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की यह कार्रवाई अब देवबंद में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Hindi News / Saharanpur / CAA प्रकरण देवबंद में पूर्व विधायक के बेटे और 2 मीडियाकर्मी समेत 5 पर रिपोर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.