सहारनपुर

सहारनपुर में तैनात रॉ के अधिकारी की कानपुर के एक हाेटल में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद माैत

Highlights

सेना से रिटायरमेंट के बाद विपिन दास ने ज्वाइन की थी रॉ एजेंसी, किसी कार्य से कानपुर गए थे अचानक हाेटल में बिगड़ी तबियत

सहारनपुरJan 13, 2020 / 10:25 am

shivmani tyagi

Patrika News

सहारनपुर। सरसावा में तैनात केंद्रीय खुफिया एजेंसी ( रॉ ) RAW के तकनीकी अधिकारी की कानपुर में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। वह कानपुर के एक होटल में रुके हुए थे वहां अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बाेले, ये माेदी-याेगी का राज है, अखिलेश काे चुनाव लड़ना है तो NPR में लिखवाना होगा नाम, देखें वीडियो

प्राथमिक जांच पड़ताल में हृदय गति रुकने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। विपिन कुमार दास मूल रूप से उड़ीसा के जिला जगतसिंहपुर के गांव पंखपुर के रहने वाले थे। 58 वर्षीय नितिन कुमार ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद रॉ को ज्वाइन किया था। इन दिनों उनकी तैनाती सहारनपुर के सरसावा स्थित एआरसी एविएशन रिसर्च सेंटर में थी।
यह भी पढ़ें

विश्व हिंदी दिवस पर विशेष: जिलाधिकारी के इस संबाेधन ने खाेल दी अंग्रेजी की पोल, देखें वीडियो

दाे दिन पहले वह अलीगढ़ के रहने वाले अपने सहकर्मी हरि कृष्ण भारद्वाज के साथ किसी विभागीय कार्य से कानपुर गए थे। बताया जाता है कि होटल में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबियत खराब होने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में उन्हें भारतीय सेना के
7 एयरफोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके और उपचार के दौरान विपिन कुमार दास की मौत हो गई।
विमान से उड़ीसा भेजा गया शव

विपिन कुमार दास के शव को प्लेन से उड़ीसा भेजा गया है। हालत बिगड़ने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई थी। उड़ीसा से उनके भाई पहुंचे थे। अभी तक की जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट postmartam report में यह बात सामने आ रहे हैं कि हृदय गति रुकने से विपिन कुमार दास की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

यूपी में आज राजकीय शोक घाेषित, आधा झुका रहेगा ध्वज

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर में तैनात रॉ के अधिकारी की कानपुर के एक हाेटल में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद माैत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.