केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बाेले, ये माेदी-याेगी का राज है, अखिलेश काे चुनाव लड़ना है तो NPR में लिखवाना होगा नाम, देखें वीडियो
प्राथमिक जांच पड़ताल में हृदय गति रुकने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। विपिन कुमार दास मूल रूप से उड़ीसा के जिला जगतसिंहपुर के गांव पंखपुर के रहने वाले थे। 58 वर्षीय नितिन कुमार ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद रॉ को ज्वाइन किया था। इन दिनों उनकी तैनाती सहारनपुर के सरसावा स्थित एआरसी एविएशन रिसर्च सेंटर में थी।विश्व हिंदी दिवस पर विशेष: जिलाधिकारी के इस संबाेधन ने खाेल दी अंग्रेजी की पोल, देखें वीडियो
दाे दिन पहले वह अलीगढ़ के रहने वाले अपने सहकर्मी हरि कृष्ण भारद्वाज के साथ किसी विभागीय कार्य से कानपुर गए थे। बताया जाता है कि होटल में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबियत खराब होने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में उन्हें भारतीय सेना के7 एयरफोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके और उपचार के दौरान विपिन कुमार दास की मौत हो गई।