यह भी पढ़ें
Once Upon A Time: भारत पाकिस्तान युद्ध के दाैरान सहारनपुर ने राष्ट्रीय बचत काेष में जमा कराए थे 106 लाख रुपये
हमले पर दुःख जताते हुए उन्हाेंने कहा कि, यह किसी भी देश के लिए, देश की राजधानी के लिए और राजधानी में सियासत कर रहे राजनीतिज्ञों के लिए एक बड़ा सेट बैक है, बड़ा सवा है कि आप लोग कर क्या रहे हैं ? बाेले कि, मैं इससे बहुत चिंतित हूं। आखिर जेएनयू के अंदर हमला करने वाले नकाबपोश लोग हैं कौन ? हाथ में लाेहे की राेड़ लिए वो नकाबपोश कौन लड़कियां हैं जो अंदर जाती हैं और जाने के बाद चीख पुकार मचती है। यह भी पढ़ें