जीप की चपेट में आने से वह घायल हो गया। बच्चा पुलिस जीप के नीचे कुचला गया। घायल बच्चे को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां स्थानीय चिकित्सकों ने उसे सहारनपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
खुशखबरी: आज सीएम योगी एलटी ग्रेड शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे; यूपी में चार सालों में कम हो गई 12 फीसदी बेरोजगारी
बच्चे को इसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मसूम की मौत के बाद परिवार कोहराम मच गया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में नागल थाना प्रभारी बीनू सिंह का कहना है कि बच्चा अचानक जीप के नीचे आ गया था जिससे वह घायल हो गया था। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया और बच्चे का शव अपने साथ ले गए।मासूम हुसनैन की मौत के उसके परिवार में दुख पसरा हुआ है। हुसैनन के पिता का कहना है कि वह परिवार में सभी क्या दुलारा था। हुसनैन के लिए कई मजारों पर सजदा किया गया था। दुआएं की गई थी उसके बाद हुसनैन ने जन्म लिया था। अब एक दुर्घटना की वजह से वह पूरे परिवार काे बिलखता हुआ छोड़ गया। परिवार के लाेग बच्चे की मौत पर रुदन कर रहे हैं।