इसी बात काे साफ शब्दों मे कहा जाए ताे, सहारनपुर पुलिस ने चेकिंग के दाैरान एक कार चालक का हेलमेट ना लगाने पर चालान काट दिया। पुलिस ने इस कार चालक पर 3000 रुपये का जुर्माना ( traffic chalan ) लगाया है। कार स्वामी भी पुलिस की इस कार्रवाई अंजान थे लेकिन जब जुर्माना भुगतने पहुंचे तो सरकारी कागजों में अपनी खता जानकर हैरान रह गए।
वजह भी थी, दरअसल कार चालक पर ट्रैफिक नियमाें काे ताेड़ने के ऐसे आराेप लगे थे जाे दुनिया की किसी भी अदालत में शायद ही सिद्द हाे पाएं। पुलिस ने इस व्यक्ति की कार काे दुपहिया वाहन दर्शाकर चालक पर हेलमेट नहीं लगाने और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाने के आराेप लगाए थे। यह देख कार स्वामी भी हैरान रह गए। जब उन्हाेंने इस बारे में सवाल किया ताे काेई संताेष जनक जवाब नहीं मिल सका।
यह मामला शहर के बड़े हाेटल व्यवसाई से जुड़ा है। दिल्ली राेड स्थित एक हाेटल व्यवसाई ने महिंद्रा की मिनी एसयूवी अपनी पत्नी के नाम से खरीदी थी। इस कार काे फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर कस्बे में पुलिस ने राेक लिया और ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन करने के आराेपाें में कार चालक का चालान काट दिया। पुलिस की इस कार्रवाई का एसएमएस जब हाेटल व्यावसाई के फाेन पर आया तो वह हैरान रह गए। अब पुलिस इस मामले काे दबाने की काेशिश कर रही है।
इस बारे में जब हमने एसपी देहात अशाेक कुमार मीणा से बात की ताे उन्हाेंने बताया कि चालान बाइक सवार का ही किया गया है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि बाइक सवार ने या ताे गलत नंबर बता दिया या फिर वाहन का नंबर फीड करते हुए एक आध डिजिट बदल गई इसलिए चालान का मैसेज कार स्वामी काे चला गया है।