Encounter Live: दराेगा की हत्या कर फरार हुआ एक लाख का ईनामी राेहित उर्फ सांडू मुजफ्फरनगर में साथी समेत ढेर घटना बुधवार शाम की है। Saharanpur Smart City में खरीदारी के लिए निकली एक महिला के गले से दाे युवकाें ने साेने की चेन लूट ली। दुस्साहस इतना कि वारदात काे अंजाम देने के बाद दाेनाें आराेपी दिल्ली राेड Delhi Road से City की ओर भागने लगे। महिला ने शाेर माचाया ताे लाेगाें ने भी साहस दिखाया और भाग रहे स्नेचर में से एक को कलेक्ट्रेट तिराहे पर दबोच लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने महिला के गले से साेने की चेन लूटकर भागने की कोशिश कर रहे इस युवक की जमकर पिटाई की। धुनाई करने के बाद इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इसने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है ? फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ हाे गया है कि, UP यानी उत्तर प्रदेश में चल रहे Police Encounter के बाद बदमाशों से Public ने भी डरना बंद कर दिया है और बदमाशाें के खिलाफ अब पब्लिक की आवाज भी बुलंद हाेने लगी हैं।
ITI पास है पकड़ा गया आराेपी चेन स्नैचर आपकाे यह जानकर हैरानी हाेगी कि पकड़ा गया आराेपी सचिन ITI पास है। लेबर कालाेनी के रहने वाले सचिन का कहना है कि उसका दाेस्त प्रवीण हर राेज नया सामान लाता था। उसके पास पास पैसे भी हाेते थे। प्रवीण काे देखकर उसका भी मन करता था कि मेरे पास भी पैसें हाें। प्रवीण ने उसे बताया था कि चलाे बताता हूं पैसे कहां से आते हैं और दाेनाें ने साेने की चेन लूट ली। सचिन का कहना है कि पब्लिक की मार के बाद उसे अपनी गलती का अहसास हाे गया है और वह अब काम करना चाहता हैं। कभी भी जरायम की दुनिया में कदम आगे नहीं बढ़ाना चाहता।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..