यह घटना रविवार रात की है। सहारनपुर (saharanpur) में ऐतिहासिक मेला गुघाल (mela gughal) का शुभारंभ कार्यक्रम था। यहां बीजेपी (BJP) नेताओं से लेकर डीएम (DM) एसएसपी (SSP) समेत पुलिस और प्रशासन के सीनियर अफसर (senior officer) माैजूद थे। बताया जाता है कि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियाें ने देखा कि मेला परिसर में कुछ युवक आपस में झगड़ रहे हैं।
यह देख पुलिसकर्मी माैके पर पहुंचे और झगड़ रहे युवकाें काे राेकने का प्रयास किया ताे इन युवकाें ने पुलिसकर्मियाें पर ही हमला बाेल दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी संजीव कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हाे गए। हमला हाेने पर इन्हाेंने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद भारी पुलिसफाेर्स माैके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक फरार हाे चुके थे। इस घटना का एक वीडियाे (video) भी साेशल मीडिया (social media video) पर वायरल (viral) हाे रहा है। इस वीडियाे में पहले पुलिसकर्मी युवकाें काे पकड़ते हुए दिखाई देते हैं और फिर युवकाें का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ता है।
कुतुबशेर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दाे युवकाें काे हिरासत में लिया है। दाेनाें से पूछताछ की जा रही है। हमला करने वाले सभी युवकाें काे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..