पीएम मोदी ने कहा, सपा को हर घंटे उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं। यूपी में फ्लॉप हो चुकी दो लड़कों की फिल्म दोबारा रिलीज की जा रही है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की हांडी कितनी बार चढ़ाएंगे। इंडी गठबंधन जीतने के लिए नहीं एनडीए को 400 सीटों से कम पर रोकने के लिए लड़ रही है।
UP की इन सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, सिर्फ इस आईडी से आप डाल सकेंगे अपना वोट
पीएम मोदी ने कहा, हम सत्ता के लिए नहीं, मिशन के लिए जुड़ते हैं। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर चुनावी घोषणा नहीं, मिशन रहा है। इस साल रामनवमी में हमारे प्रभु राम टेंट के बजाय भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मिशन भी पूरा हो चुका है।