सहारनपुर

Person of the week: धूप में खड़े रहकर करनी पड़ती थी IAS की तैयारी, DM बनने पर तनख्वाह से गांव में बनवाया यात्री शेड

Higlights

छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे सहारनपुर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय और अपने पैसों से बनवाया यात्री शेड

 
 

सहारनपुरFeb 07, 2020 / 06:15 pm

shivmani tyagi

dm saharanpur

सहारनपुर। Saharanpur
जीना तो है उसी का जिसने ये राज जाना
है काम आदमी का औरों के काम आना

हिंदी फिल्म का यह गीत तो आपने सुना ही होगा। पत्रिका के विशेष कार्यक्रम person of the week में आज हम आपकी मुलाकात ऐसी ही सोच रखने वाले सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Person Of The Week : CAA के विरोध में प्रदर्शन के बीच सीधे देवबंद पहुंचे थे यह अफसर

जिलाधिकारी सहारनपुर आलोक कुमार पांडेय जब IAS की तैयारी कर रहे थे तो उनके गांव के पास वाले रेलवे स्टेशऩ पर यात्रियों के बैठने के लिए कोई शेड नहीं था। उस समय उन्हें धूंप में ही खड़े होकर इंतजार करना होता था। जिला अधिकारी बनने के बाद भी उन्हें अपने वह पुराने दिन याद रहे। गांव के दूसरे बच्चों और बुजुर्गों को इस तरह की परेशानी ना उठानी पड़े यही सोचकर अब उन्होंने अपने गांव के पास वाले रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड बनवाया है। सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी के इस कार्य की जमकर तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें

Person of the week: देखा बेजुबां जानवरों का दर्द तो छोड़ दी IAS की तैयारी, मिलिए Social Worker सुरभि से

इस बारे में पूछने पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि रेलवे से अनुमति लेकर उन्होंने यह शेड रेलवे स्टेशन पर अपने गांव के पास बनवाया है और इसे बनवाने की आवश्यकता उन्हें तभी से लग रही थी जब व IAS की तैयारी कर रहे थे। गांव के बुजुर्ग व्यक्ति महिलाओं को धूंप और बरसात में काफी परेशानी होती थी और अब इसी सोच के साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड बनवाया है।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि वह अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए अपने गांव द्वारिकागंज सुल्तानपुर गए थे और उन्होंने अपने गांव द्वारिका में (जो अब शहर का रूप ले चुका है) वहां अपने पिता की इच्छानुसार मंदिर की स्थापना करवाई है और इसी दौरान यह यात्री शेड भी बनवाया गया है।
यह भी पढ़ें

Person of the Week: 3 बार मिस्टर इंडिया और 5 बार मिस्टर यूपी रहे Vipin Yadav ने रूस में भी मचाया धमाल

Hindi News / Saharanpur / Person of the week: धूप में खड़े रहकर करनी पड़ती थी IAS की तैयारी, DM बनने पर तनख्वाह से गांव में बनवाया यात्री शेड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.