सहारनपुर

Panchayat Chunav सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर और आगरा में पहले चरण में वोटेिंग

चार चरणाें में संपन्न हाेंगे यूपी पंचायत चुनाव
15 अप्रैल 2021 से शुरू हाे रहा है प्रथम चरण

सहारनपुरMar 26, 2021 / 11:38 am

shivmani tyagi

panchayat chunav

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव ( panchayat chunav ) की अधिसूचना जारी हाे गई है। इस बार चुनाव चार चरणाें में पूरे हाेंगे। सभी चरण पूरे हाे जाने के बाद दाे मई काे नतीजे घाेषित किए जाएंगे। 15 अप्रैल काे पहला चरण शुरू हाेगा। सहारनपुर ( Saharanpur) आगरा ( Agra ) गाजियाबाद ( ghazibad ) और रामपुर ( Rampur ) जिले पहले चरण ही लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में ढेर सारे पुलिस अफसरों के ट्रांसफर, अयोध्या के नए एसपी शैलेश पांडेय बनाए गए

जारी अधिसूचना के मुताबिक तीन अप्रैल से प्रथण चरण की नामंकन प्रक्रिया शुरू हाे जाएगी। प्रथम चरण में प्रदेश के कुल 18 जिलाें काे लिया गया है। इनमें सहारनपुर, रामपुर, गाजियाबाद, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महाेबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदाेई अयाेध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जाैनपुर और भदोही जिले शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

UP पंचायत चुनाव से पहले सैकड़ों युवाओं ने थामा आरएलडी का दामन

इन सभी जिलाें में तैयारियां शुरू हाे गई हैं। इन जिलों में चुनाव संपन्न होने के बाद दूसरे चरण और इसी तरह से तीसरे और चाैथे चरण के चुनाव संपन्न हाेंगे। इसके बाद दाे मई काे नतीजे घाेषित किए जाएंगे। इन सभी जिलाें में अधिसूचना जारी हाेते ही तैयारियां तेज हाे गई हैं। 26 मार्च यानि आज ही सुप्रीम काेर्ट पंचायत चुनाव काे लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा। इस पर सभी की निगाह बनी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम काेर्ट में एक केवट भी दाखिल की है जिसमें कहा गया है याचिका पर किसी भी तरह की सुनावई करने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए।

Hindi News / Saharanpur / Panchayat Chunav सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर और आगरा में पहले चरण में वोटेिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.