सहारनपुर. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव ( panchayat chunav ) की अधिसूचना जारी हाे गई है। इस बार चुनाव चार चरणाें में पूरे हाेंगे। सभी चरण पूरे हाे जाने के बाद दाे मई काे नतीजे घाेषित किए जाएंगे। 15 अप्रैल काे पहला चरण शुरू हाेगा। सहारनपुर ( Saharanpur) आगरा ( Agra ) गाजियाबाद ( ghazibad ) और रामपुर ( Rampur ) जिले पहले चरण ही लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें
यूपी में ढेर सारे पुलिस अफसरों के ट्रांसफर, अयोध्या के नए एसपी शैलेश पांडेय बनाए गए
जारी अधिसूचना के मुताबिक तीन अप्रैल से प्रथण चरण की नामंकन प्रक्रिया शुरू हाे जाएगी। प्रथम चरण में प्रदेश के कुल 18 जिलाें काे लिया गया है। इनमें सहारनपुर, रामपुर, गाजियाबाद, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महाेबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदाेई अयाेध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जाैनपुर और भदोही जिले शामिल किए गए हैं। यह भी पढ़ें